मकड़ाई समाचार हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले में डीएपी यूरिया खाद का संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। सोसाइटियों में डीएपी यूरिया खाद किसानो को समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। किसानो के साथ भेदभाव किया जा रहा है। मुंग में बालू रेत मिटटी मिलाकर खुलेआम धांधली की जा रही है। प्रदेश के साथ ही हरदा जिले की सोसाइटियों में खाद की किल्लत जारी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि खाद की कमी को शीघ्र पूरा किया जावे एवं जिले के किसानो को सोसाइटियों के माध्यम से खातों में खाद का वितरण किया जावे। किसानो को स्थानीय सोसाइटियों में ही खाद दिया जाये। श्री पटेल ने कहा कि जिले में अति वृष्टि से सोयाबीन की फसल अधिकांश क्षेत्रों में नष्ट हो चुकी है। जिसका समय पर जमीनी सर्वे कराकर मुआवजा राशि किसानो को प्रदान की जावे।
ब्रेकिंग