मकड़ाई समाचार हरदा। यूएनडीपी नेट जीरो उत्सर्जन परियोजना के तहत हरदा जिले के 12 अस्पतालों में सौलर पैनल स्थापित किये जायेंगे ताकि ये अस्पताल सौर ऊर्जा से रौशन हो सकें। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ‘‘एप्को’’ के कार्यपालक निदेशक से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 12 अस्पतालों का चयन किया गया है, उनमें ग्राम जीनवानिया, नजरपुरा, बोरपानी, मनियाखेड़ी, मोरगढ़ी, सेमगांव, पड़वा, मुहालकला, भुन्नास, मसनगांव, कमताड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा नौसर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। इन अस्पतालों में सौलर पैनल स्थापित करने के लिये एजेन्सी निर्धारित कर दी गई है, कुछ ही दिनों में कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।
ब्रेकिंग