ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

जिले में होगा शैक्षणिक वीडियो निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु अंतिम तिथि में 7 अगस्‍त तक की वृद्धि

हरदा। जिला शिक्षा अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदा द्वारा जिले के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से शैक्षिक वीडियो प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु स्वयं द्वारा निर्मित शैक्षिक वीडियों आमंत्रित किये गये है। शैक्षिक वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अंतिम तिथि में 7 अगस्‍त तक की वृद्धि की गई है।

- Install Android App -

      उन्‍होने बताया कि कोविड 19 ने विश्व परिदृश्य में भारी परिवर्तन किए हैशिक्षा उन क्षेत्रों में से है जो सबसे अधिक प्रभावित हुए है। बच्चों की शिक्षा को जारी रखना एक बड़ी चुनौती हैशिक्षा विभाग व निजि विद्यालय इस चुनौती का सामना करने के लिए यथा संभव प्रयास कर रहे है इनमें सूचना और संचार प्रोद्योगिकी का भरपूर दोहन किया जा रहा हैशैक्षिक वीडियो इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है व हमारे शिक्षक ऐसे ही प्रयासों के अंतर्गत शैक्षिक विडियोज को सीमित साधनों में तैयार कर रहे है। शिक्षकों के इन प्रयासों को एक मंच पर लाने के लिए व एक दूसरे से सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए संस्थान इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।

वीडियो निर्माण प्रतियोगिता पाँच खण्डों – प्री प्राइमरी एवं कक्षा 1  2 , कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 एवं 10 तथा कक्षा 11 एवं 12 में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता अंतर्गत मिनट के वीडियो स्वीकार किए जायेंगेसमय सीमा अधिक होने पर वीडियो स्वतः निरस्त हो जाएंगे। वीडियो का डेटा साइज 25 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए। जिस अवधारणा का प्रतिभागी ने चयन किया है उसे इस सीमा में पूर्ण करना होगा। एक प्रतिभागी एक से अधिक खण्ड में सहभागिता कर सकता है किन्तु किसी भी खण्ड में केवल एक वीडियो प्रतिस्पर्धा में भेज सकेगा। वीडियो में इन्टरनेट से डाउनलोड की किसी भी क्लिप का उपयोग नहीं किया जाएगाकिन्तु अपनी अवधारणा को स्पष्ट करने के लिए प्रतिभागी इंटरनेट से डाउनलोड किए स्टिल फोटोग्राफ्स का उपयोग कर सकते है। ये फोटोग्राफ्स किसी के काॅपी राइट फोटो नहीं होना चाहिएयह प्रतिभागी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी। पढ़ाने के लिए व्हाइट बोर्डग्रीन बोर्ड या अन्य किसी डिस्प्ले को उपयोग किया जा सकता है। अवधारणा को समझाने के लिए किसी भी टीएलएम/टीचिंग पेड/विधि का उपयोग किया जा सकता है। वीडियो मोबाईल कैमरों से ही तैयार किया जाएअन्या पेशेवर कैमरे का उपयोग नहीं किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह पंजीयन में आपके द्वारा लिखे गए नाम तैयार किए जायेंगे तथा समस्त प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट मेल से भेजे जाएंगे जिसे वे स्वयं प्रिंट कर सकेंगे। प्रतियोगिता के हर खण्ड में प्रथम पुरस्कार रूपये दो हजारद्वितीय पुरस्कार रूपये एक हजार एवं तृतीय पुरस्कार रूपये सात सौ प्रदान किये जायेंगे। यह पुरस्कार नगद के रूप में होंगे व इस प्रतियोगिता के सहआयोजक होली फैथ हायर सेकेण्ड्री स्कूल हरदा के प्रबंधन के द्वारा प्रतिभागी को चेक के रूप में या सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।

प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में गूगल फार्म पर पंजीयन करना होगाजिसमें इसे मुक्त शैक्षिक संसाधन के रूप में उपयोग की अनुमति देना होगीइसे यूट्यूब पर अपलोड किया जा सकता है। प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि संस्थान की मेल आईडी dietharda.mp@gmail.com पर भेजना होगा। मेल में वीडियों के साथ शिक्षक अपना पूर्ण परिचय व मोबाईल नम्‍बर आदि भी भेजें।