मकड़ाई समाचार भोपाल। राजधानी के जेपी अस्पताल में लगाए गए आक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इसके लिए जेपी अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमेें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा सांसद प्रज्ञा ठाकुर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री आज देशभर में 35 आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ कर रहे हैं, इनमें मध्यप्रदेश से जेपी अस्पताल में स्थापित आक्सीजन जनरेशन प्लांट भी शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में जुटे हैं। मध्य्प्रदेश ने वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड बनाया है। मध्यप्रदेश में टीकाकरण की गति बढ़ रही है। कोविड एप्रोप्रियट विहेवियर का पालन करें।हम लगातार टेस्ट करते जा रहे हैं। आज मध्य प्रदेश में सिर्फ 4 पॉजिटिव आए हैं। धन्यवाद मोदी जी आपको आपने सबको फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई। मैं सबसे अपील करता हूँ कि सब लोग अपना टीका समय पर लगवा लें। ऑक्सीजन प्लांट की कोई कमी नहीं है। पीएम ने अपने कोष से जो पैसा देकर ऑक्सीजन प्लांट लगवाएं हैं, आज उनका लोकार्पण हो रहा है। कोरोना हार रहा है मध्यप्रदेश जीत की ओर बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में 201 आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है। इसमें से 161 चालू हो गए हैं। पीएम केयर फण्ड से प्रदेश में 88 प्लांट लगाए जा रहे है। इसमें से 86 चालू हो गए है।