कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र में हुए हमले की आंच दिल्ली पहुंच चुकी है। गुरुवार रात तक दिल्ली में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोगों ने बंग भवन और सांसद अभिषेक बनर्जी की आवासीय परिसर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को डायमंड हार्बर के शिराकोल में जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ था। डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है। आरोप लगा था कि बनर्जी के इशारे पर तृणमूल के लोगों ने पथराव किया था। इसमें नड्डा की गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के कारण तो उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ था लेकिन राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के हाथ में फैक्चर हो गया है।
ब्रेकिंग