नीमगांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन
हरदा । नीमगांव स्थित श्रीगुुरु जम्भेश्वर मंदिर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को समापन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में सुबह से हवन यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें कथा वाचक आचार्य श्री सत्यदेवानंद महाराज सहित अन्य संतगण और समाज के लोग शामिल हुए। इसके बाद कथा का वाचन करते हुए महाराज ने कहा कि श्रीेेकृष्ण के मित्र और उनके भक्त सुदामा अपनी झोपड़ी में पत्नी सुशीला के साथ निवास करते हैं। आचार्य श्री ने कहा कि सुदामा और श्री कृष्ण की मित्रता की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने बाल सखा के सारे दुखों को हर लिया था। सुदामा के मन में श्रीेकृष्ण के प्रति अनन्य प्रेम एवं भक्ति की भावना थी। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने में कभी भी संकोच नहीं करना चाहिए। जहां से भी हमें ज्ञान प्राप्त होता है करना चाहिए। इससे हमारा उद्धार संभव है। जो संतोष धारण कर ले कि अब बहुत ज्ञान प्राप्त कर लिया वह दरिद्र है। एक सुदामाजी की पत्नी ने उनसे कहा कि मैंने सुना है कि आपके बालसखा श्रीकृष्ण अब राजा हैं। क्या आपका मन कभी नहीं करता कि श्रीकृष्ण से मुलाकात करो उनके दर्शन करो। सुदामा ने कहा कि मेंरा क्या सभी का मन करता है कि श्रीेकृष्ण के दर्शन करें।
शामिल हुए कृषि मंत्री व पूर्व मंत्री :
कथा के समापन अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल व पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्नोई, लक्ष्मीनारायण पंवार नीमगांव पहुंचे। इसके अलावा कार्यक्रम में सामाजिक पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान कथा में सहयोग व सेवा देने वालों का भी सम्मान किया गया। कथा के दौरान सामाजिक लोगों ने कथा के दौरान राशि का दान भी किया। इससे पहले शुक्रवार की रात मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के लोगों व बच्चों ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी। अंत में कथा की महाआरती की गई।
कथा के समापन अवसर पर भंडारे एवं प्रसादी का आयोजन नीमगांव वासी रामलाल सारण की ओर से किया गया।