ब्रेकिंग
हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

झगड़ों से तंग आकर GF ने BF को छोड़ने का लिया फैसला, फिर सनकी आशिक ने गला रेतकर लड़की को सुला दी मौत की नींद…

तापसी की दोस्त झगड़े को देखकर पड़ोसियों को बुलाने के लिए दौड़ी

CRIME NEWS: एक दिल को दहला देने मामला सामने आया है। जहां आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आशिक ने शव को अपने कमरे में शव को रख लिया। घटना के बाद जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने कहा तो, सनकी ने खुद का हाथ काट लिया। हालांकि, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

- Install Android App -

बता दें कि, आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले में एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करने वाले शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि युवती ने झगड़ों से तंग आकर उसे छोड़ने का फैसला कर लिया था। मृतक युवती की पहचान तापसी (20 साल) के तौर पर हुई है। तापसी डेंटल स्टूडेंट थी। वह दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए आरोपी ज्ञानेश्वर के संपर्क में आई थी। बाद में दोनों में प्यार हो गया। हालांकि, कुछ महीनों से दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। इसके बाद तापसी ने उससे ब्रेकअप का फैसला किया था।

पुलिस पूछताछ में ज्ञानेश्वर ने बताया कि, तापसी लगातार उसे इग्नोर कर रही थी, जबकि वह चाहता था कि दोनों का रिश्ता फिर से ठीक हो जाए। कुछ महीने पहले ही तापसी ने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि, इसके बाद उसने पुलिस के सामने यह कहा था कि वह परेशान नहीं करेगा। तापसी पिछले एक हफ्ते से गुंटूर के पास तक्केल्लापडु में अपने दोस्त के घर पर रह रही थी। सोमवार रात को ज्ञानेश्वर भी वहां पहुंचा और उसने तापसी से बात करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। तापसी की दोस्त झगड़े को देखकर पड़ोसियों को बुलाने के लिए दौड़ी। इसी बीच ज्ञानेश्वर से सर्जिकल चाकू से तापसी का गला रेत दिया।

इसके बाद ज्ञानेश्वर तापसी को घसीटते हुए कमरे में ले गया और अंदर से कमरा बंद कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोग आए और उन्होंने दरवाजा तोड़ा। वहीं, जब ज्ञानेश्वर ने देखा कि पड़ोसी उसे पकड़ने आ रहे हैं, उसने अपना हाथ काट लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, लड़की को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।