मौत के बाद शहर में मच गया हड़कंप
रीवा।कोरोना संक्रमित एक झोलाछाप डॉक्टर लगातार लोगों का इलाज करता रहा। एक मौत के बाद इस डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।डॉक्टर समेत 27 लोगों को हाई रिस्क रखा गया है
क्या है,पूरा मामला :-
मध्यप्रदेश के रीवा जिले का मामला है जहां मुंबई से रीवा आए युवक की मौत हो गई। मौत के तीसरे दिन युवक की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजटिव आई।युवक के कांटेक्ट में आए 36 लोगो को क्वारैंटाइन किए गए हैं।इनमें से एक झोलाछाप डॉक्टर भी शामिल है।सभी का सैंपल कलेक्ट करके जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति एक झोलाछाप डॉक्टर से दवाई लेकर उपयोग कर रहा था। 3 दिन के भीतर उसकी मौत हो गई अब इस मामले के बाद पूरे रीवा जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
मऊगंज के झालावार गांव में 14 लोगों को 29 मई को मुंबई से सतना लाया गया था। इसके बाद सभी को रीवा जिला पहुंचाया गया।स्क्रीनिंग की गई और इन्हें गांव भेज दिया गया हालांकि गांव के स्कूल में इन्हें क्वारैंटाइन भी किया गया था।मऊगंज के चिकित्सकों के मुताबिक 3 जून को तूफ़ान के दौरान एक युवक बुखार से पीड़ित हो गया।दूसरे दिन गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से बुखार की दवा ली।तीसरे दिन बुखार का टेंपरेचर 108 हो गया और 5 जून की आधी रात उसकी मौत हो गई ।इसके बाद 6 जून को सैंपल लिया गया ।जिसमें 9 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमें वह झोलाछाप डॉक्टर भी राडार पर है। क्योंकि जिस व्यक्ति की मौत हुई थी ।उसने इसी झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाया था। इसके बाद चिंता इस बात के लिए भी प्रशासन की बढ़ी हुई है कि और लोगों ने भी इस झोलाछाप डॉक्टर से अपना इलाज करवाया होगा सीएमएचओ डॉ आर एस पांडे ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद सुबह-शाम दो बार एंबुलेंस भेजा गया लेकिन दोनों बार बुखार से पीड़ित व्यक्ति ने अस्पताल आने से इंकार कर दिया था