झोलाछाप डॉक्टर ने ली जान! इलाज के लिए गई थी महिला, इंजेक्शन लगाते ही मुंह से निकलने लगा झाग, फिर हो गई मौत…
घटना के बाद से ही डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद करके फरार हो गया
मकड़ाई समाचार सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक महिला की इलाज के बाद मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि महिला को सिर दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर इलाज कराने गए थे। जहां झोलाछाप डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया, इसके कुछ ही देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया।
जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इमझिरा भटिया निवासी महिला सरस्वती अहिरवार की इलाज के बाद मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक महिला को सिर दर्द और उल्टी की शिकायत होने के बाद देवरी नगर के बस स्टैंड पर बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास के यहां इलाज कराने ले गए थे। जहां डॉक्टर ने कुछ इंजेक्शन लाने को कहा था। जिसे मेडिकल से खरीद कर डॉक्टर को दिए।
डॉक्टर द्वारा महिला को इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही महिला की नाक और मुंह से झाग निकलने लगा। महिला ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बंगाली डॉक्टर की लापरवाही से महिला की जान गई है। जिसके बाद परिजनों ने देवरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं घटना के बाद से ही डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद करके फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने डॉक्टर की क्लिनिक में ताला डाल दिया है। घटना क्यों और कैसे हुई यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।