ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य

टिमरनी थाना प्रभारी के ऊपर युवक से मारपीट झूठे केस में फसाने का आरोप, यदुवंशम सेना ने एसपी को की शिकायत

टिमरनी : सोमवार को बड़ी संख्या में हरदा एसपी कार्यालय यदुवंशम  सेना के कार्यकर्ता पहुंचे।  जहा  एएसपी को राजेश्वरी महोबिया को  यदुवंशम सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन  के माध्यम से बताया गया समाज के कार्यकर्ता बंधु ग्राम बिच्छापुर निवासी सूरज यदुवंशी के साथ टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल एवं उनके सहकर्मियों के द्वारा बर्बरता पूर्वक व्यवहार करते हुए लात घूंसों से बेवजह मारपीट कर गाली गलौच व अभद्र व्यवहार किया गया।

यदुवंशम सेना का आरोप है की पुलिस द्वारा षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई की गई है जबकि संगठन के कार्यकर्ता द्वारा रक्षाबंधन पर्व के समय समाज विशेष के लड़कों द्वारा हिंदू समाज की लड़कियों के खिलाफ वीडियो वायरल किया गया था जिसकी शिकायत उसके द्वारा थाने में की गई थी आरोपियों द्वारा ही गांव के ही एक व्यक्ति के साथ योजना बनाकर सूरज को मोटरसाइकिल के झूठे केस में फसाने की थाने में शिकायत की गई ।
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से मिलीभगत कर बगैर कारण बताएं सूरज को घर से उठाकर लाई और मारपीट की गई ।दबाव देकर कागजों पर लिखा पड़ी कराई गई जबकि सूरज को गांव के एक व्यक्ति से पैसे लेना था। जिसके चलते विगत 2 माह से उक्त व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल सूरज के घर गिरवी रखी हुई थी। दो माह बाद ऐसा क्या हो गया की चोरी की शिकायत की गई ।सूरज द्वारा आरोपियों की शिकायत करने के बाद ही यह षडयंत्र पूर्वक मामला बनाया गया ।संगठन के लोगों ने एसपी के नाम आवेदन देते हुए मांग की है कि टिमरनी थाना प्रभारी को तीन दिवस के अंदर निलंबित करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रदेश स्तर पर यदुवंशम सेना के द्वारा ब्रह्द स्तर पर विरोध कर प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।