ब्रेकिंग
Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प...

टिमरनी थाना प्रभारी के ऊपर युवक से मारपीट झूठे केस में फसाने का आरोप, यदुवंशम सेना ने एसपी को की शिकायत

टिमरनी : सोमवार को बड़ी संख्या में हरदा एसपी कार्यालय यदुवंशम  सेना के कार्यकर्ता पहुंचे।  जहा  एएसपी को राजेश्वरी महोबिया को  यदुवंशम सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन  के माध्यम से बताया गया समाज के कार्यकर्ता बंधु ग्राम बिच्छापुर निवासी सूरज यदुवंशी के साथ टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल एवं उनके सहकर्मियों के द्वारा बर्बरता पूर्वक व्यवहार करते हुए लात घूंसों से बेवजह मारपीट कर गाली गलौच व अभद्र व्यवहार किया गया।

यदुवंशम सेना का आरोप है की पुलिस द्वारा षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई की गई है जबकि संगठन के कार्यकर्ता द्वारा रक्षाबंधन पर्व के समय समाज विशेष के लड़कों द्वारा हिंदू समाज की लड़कियों के खिलाफ वीडियो वायरल किया गया था जिसकी शिकायत उसके द्वारा थाने में की गई थी आरोपियों द्वारा ही गांव के ही एक व्यक्ति के साथ योजना बनाकर सूरज को मोटरसाइकिल के झूठे केस में फसाने की थाने में शिकायत की गई ।
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से मिलीभगत कर बगैर कारण बताएं सूरज को घर से उठाकर लाई और मारपीट की गई ।दबाव देकर कागजों पर लिखा पड़ी कराई गई जबकि सूरज को गांव के एक व्यक्ति से पैसे लेना था। जिसके चलते विगत 2 माह से उक्त व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल सूरज के घर गिरवी रखी हुई थी। दो माह बाद ऐसा क्या हो गया की चोरी की शिकायत की गई ।सूरज द्वारा आरोपियों की शिकायत करने के बाद ही यह षडयंत्र पूर्वक मामला बनाया गया ।संगठन के लोगों ने एसपी के नाम आवेदन देते हुए मांग की है कि टिमरनी थाना प्रभारी को तीन दिवस के अंदर निलंबित करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रदेश स्तर पर यदुवंशम सेना के द्वारा ब्रह्द स्तर पर विरोध कर प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।