टिमरनी: नपा सफाई कर्मचारियों के धरने को कांग्रेस सेवादल ने दिया समर्थन, बोले कर्मचारियों की जायज मांग सरकार पूरा करे।
टिमरनी। नगर के नगर परिषद कार्यालय टिमरनी के सफाई कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन चल रहा है सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा अपनी लंबित दस सूत्रीय मांग को लेकर सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। शनिवार को इस टिमरनी कांग्रेस नगर सेवा दल नगर अध्यक्ष शिवम कनौजिया एवं कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष संजय पवार धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर जाकर उनकी मांगों को समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार से भी मांग की जायज मांगों को सरकार शीघ्र पूरा करे। ताकि ये लोग भी अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर सके। और शहर की साफ सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो।