ब्रेकिंग
Big news harda: तिलक भवन का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही हुई शुरू, नपा के चले हथौड़े देखे वीडियो... भारत के दुश्मनों को कहीं सुरक्षित पनाह नहीं : प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे होगी बहस मन की बात : सीएम ने संवाद को दिव्य ऊर्जा और नवसंकल्प से भरने वाला बताया डिस्काउंट वाला बोर्ड लगाने पर रद्द होंगे दवा दुकानों के रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: 29 श्रद्धालु घायल सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने मनाया हरियाली उत्सव, नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने धनखड़ के इस्तीफे पर उठाए सवाल

टिमरनी : पर्यावरण प्रेमी अजय सिंह चौहान की अनोखी पहल, 400 से अधिक बेलपत्र के पौधे स्वयं के खर्चे पर नागरिकों को किया वितरण

मकड़ाई समाचार टिमरनी। सावन के इस पावन महा की शुरुआत होते ही नगर के पर्यावरण प्रेमी अजय सिंह चौहान द्वारा नगर में लगभग 400 से अधिक बेलपत्र के पौधे स्वयं के खर्चे पर नगर के नागरिकों को वितरण किए और शहर के कई स्थानों पर बेलपत्र के पौधे भी लगाए गए। शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि सावन माह में भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र चढ़ाने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। और सदा ही भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र प्रिय है। इसी को लेकर नगर के अजय सिंह चौहान द्वारा नगर के नागरिकों को निशुल्क स्वयं के खर्चे से बिल पत्र के पौधे वितरित किए गए। वही अजय सिंह चौहान ने बताया कि मेरे द्वारा लगभग नगर के विभिन्न स्थानों पर बट वृक्ष के लगभग 50 पौधे पीपल के 50 पौधे सहित आम, जाम, केला, नींबू, संतरा, नीम सहित अन्य प्रकार के सैकड़ों पौधे लगाए गए। और उनकी देखभाल भी की जा रही है।

- Install Android App -

नगर को हरा भरा देखना मेरा सपना

नगर के जय सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि मैंने कई वर्ष पहले नगर की हरियाली और पर्यावरण सहित क्षेत्र को हरा-भरा देखने का सपना देखा था जो आज मैं अपने स्वयं के खर्चे पर पूर्ण करते नजर आ रहा है। नगर के कई विभिन्न खाली स्थानों और जगहों पर मेरे द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्ष रूपए गए नगर के कई लोगों द्वारा मेरा इसमें विरोध भी किया गया। इसके बावजूद भी मेरे द्वारा पर्यावरण को लेकर देखा गया। सपना पूर्ण करने का जुनून और नगर एवं क्षेत्र को हरा-भरा करने का लक्ष्य पूर्ण होते नजर आ रहा है। इसी को लेकर मैंने सावन मास के इस महीने में बिल पत्र के पौधे भी वितरित किए हैं तो लगातार क्षेत्र की हरियाली को लेकर मेरा प्रयास जारी रहेगा।