ब्रेकिंग
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !  

टिमरनी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता कांबिंग गस्त अभियान चलाकर फरार 20 आरोपियों को पकड़ा

मकड़ाई समाचार टिमरनी। पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी एस एस सिसोदिया के मार्गदर्शन में कांबिंग गस्त के अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक सुशील पटेल के नेतृत्व में पुलिस पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार कांबिंग गस्त मैं स्थाई फरारी एवं गिरफ्तारी वारंट हेतु कमिंग गस्त का अभियान चलाया गया था। जिसमें स्थाई वारंटी सुखराम पिता गुलाब नायक उम्र 28 साल निवासी नाहर खेड़ा तहसील महू जिला इंदौर फरारी वारंटी सुरेंद्र अहिरवार पिता कैलाश अहिरवार उम्र 24 साल निवासी गोंडा गांव कला एवं गिरफ्तारी वारंटी 1. दौलत पिता मोहनलाल काकरिया उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 15 टिमरनी 2. सूरज पिता हुकुमचंद ओझा उम्र 31 साल निवासी टिमरनी 3. संतोष बिलोते पिता ओमप्रकाश 34 साल निवासी चार खेड़ा 4. विशाल धनगर पिता ठाकुर लाल उम्र 25 साल निवासी भादू गांव 5. पवन धनगर पिता ठाकुर लाल धनगर उम्र 30 साल निवासी भादू गांव 6. अजगर पिता बुद्धू सा उम्र 30 साल निवासी भगवान 7. सतीश पिता शामराव जा वर्कर 33 साल 8. रामकिशन पिता नंदा प्रसाद 30 साल 9. ललित बिलो दे पिता ओमप्रकाश 25 साल निवासी चार खेड़ा 10. भोलाराम पिता किशनलाल भाटी 55 साल निवासी सोडलपुर 11. रियास शाह पिता बुद्धू सा 22 साल निवासी 12. विजय पिता नंदकिशोर पासी 30 साल निवासी टिमरनी 13. लक्ष्मी नारायण पिता गंगा विशन लुनिया 73 साल भादू गांव को थाना टिमरनी की पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया गया संपूर्ण कार्यवाही में कांबिंग गस्त के दौरान गठित टीमों का विशेष योगदान रहा।