मकड़ाई समाचार टिमरनी। हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमा के आदेशानुसार व टिमरनी एसडीओपी सुश्री सोनम झड़बड़े के मार्गदर्शन में टिमरनी पुलिस ने मारपीट जान से मारने की धमकी व जानलेवा हमला करने वाले आरोपियो को धर दबोचा। टिमरनी पुलिस थाना टी आई सुशील पटेल ने बताया कि बीती 18 फरवरी को टिमरनी थाने के ग्राम बघबाढ़ में शाम करीब 7.30 बजे बलराम के घर के सामने पुरानी रंजीश की बात को लेकर बलराम कतिया, सीताराम कतिया, जयराम कतिया व उनके घर आये मेहमान रामदयाल कतिया इन चारों ने गॉव के ही लखन भील को गंदी गंदी गालियां दी। व लठ और लात मुक्कों से मारपीट कि थी। मारपीट में लखन को सर में चोट आई ओर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक लखन के पुत्र ने आरोपियो के खिलाफ टिमरनी थाने में रिपोर्ट पर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपीगण बलराम, सीताराम, जयराम, रामदयाल के विरूध्द धारा 294,323,506,307,34 भादवि. का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया था। घायल लखन भील की इलाज के दौरान मृत्यु होने पर मामले में धारा 302 भादवि. का ईजाफा किया बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर मामले के आरोपीगण बलराम पिता मांगीलाल कतिया नि.बघबाड़, सीताराम पिता मांगीलाल कतिया नि.बघबाड़, जयराम पिता गोकुलप्रसाद कतिया नि.बघबाड़, रामदयाल पिता राधेलाल कतिया निय इन्द्रानगर इटारसी को गिरफ्तार किया गया। जिन्होने पुरानी रंजिश के चलते बारदात करना स्वीकार किया है
आरोपियो को पकड़ने में इनकी रही भूमिका
पुलिस टीम थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक सुशील पटेल, उप निरी. अजय रघुवंशी, उप निरी. अमित भारद्वाज, सउनि राजेश रघुवंशी, प्र.आर. राजेश गुर्जर, प्र.आर. राममोहन चिचाम, आर.महेन्द्र रघुवंशी, आर.राकेश तुमराम, आर.सूरज सिसोदिया, सैनिक सुरेन्द्र मरकाम की विशेष भूमिका रही है ।