ब्रेकिंग
अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ... 2025 में घर बैठे बनाएं अपना E Shram Card, पाएं ₹3000 पेंशन और लाखों के फायदे! जानें पूरी प्रक्रिया MP Board 10वीं-12वीं वालों के लिए सुनहरा मौका फेल या कम नंबर? अब दोबारा परीक्षा दें! MP Board Second... पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की

टिमरनी में सराफा व्यापारी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 शातिर बदमाशो को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा, टिमरनी पुलिस के हवाले किया

हरदा। जिले की टिमरनी पुलिस को बीते दिनो चोरी के एक मामले में राजस्थान पुलिस की मदद से सफलता मिली । इन शातिर चोरों ने टिमरनी शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद राजस्थान पहुंच गए थे। लेकिन वहा एक अन्य मामले में ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिमरनी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस थाना टिमरनी के अपराध क्रमांक 423/23 धारा 457 380 में फरियादी संदीप सोनी पिता महेश कुमार सोनी उम्र 43 साल निवासी टिमरनी के द्वारा रिपोर्ट किया के घटना बीती 8 जुलाई के दरमियानी रात्रि में कोई अज्ञात चोरो के द्वारा सुने मकान एवं दुकान में ताला तोड़कर ज्वेलरी कुछ सोना कुछ चांदी की सामग्री चुरा कर ले गए हैं जिसकी कीमत अनुमानित =5 किलो ग्राम लगभग चांदी एवम कुछ सोना चोरी होना बताया की रिपोर्ट पर अपराध धारा का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था कि मुखबिर सूचना एवं थाना कोतवाली बांसवाड़ा राजस्थान से सूचना प्राप्त हुई की थाना टिमरनी जिला हरदा में ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को थाना बांसवाड़ा के अपराध क्रमांक 198/2023 धारा 399 400,402 ,411 भादवी एवं 4(25 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया है एवं आरोपियों को डकैती की योजना बनानेके अपराध में पुलिस राजस्थान के द्वारा पीछा करते समय आरोपियों की बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

टिमरनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी।

जिसमें आरोपी 1 हरीस उर्फ हरिया पिता लालू चरपोटा उम्र 28 साल निवासी झरी थाना भूंगरा जिला बांसवाड़ा,
2.. हरीश पिता परसेंद निनामा उम्र 26 साल निवासी बोरदा डूंगरा छत्रसाल पुर थाना सदर जिला बांसवाड़ा
3.=सूरज पिता मनु भील उम्र 25 साल निवासी नवागांव काली डूंगरी थाना सदर जिला बांसवाड़ा राजस्थान।
4 परमेश पिता रकमा चरपोटा उम्र 28 साल निवासी जरी थाना भूंगड़ा जिला बांसवाड़ा को बांसवाड़ा कोतवाली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।

- Install Android App -

जिन्होंने पूंछताछ के दौरान थाना टिमरनी जिला हरदा की ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात करना कबूल किया ।

प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी थाना प्रभारी टिमरनी के द्वारा तत्काल टीम गठित कर उक्त आरोपियों की पता राशि एवं चोरी गए माल मसूरके की पतारसी लिए थाने से टीम का गठन करते टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अमित भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक हेरंब पांडे आरक्षक 89 राकेश बोरासी आरक्षक 359 जगमोहन मीणा एवं फरियादी संदीप सोनी वीर सिंह राजपूत को लेकर बांसवाड़ा राजस्थान रवाना हुए जहां आरोपियों से पूछताछ करते जिन्होंने जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त जीप क्षतिग्रस्त हालत में होने से थाना बांसवाड़ा में फॉर्मल जप्त कर सुरक्षा में खड़ीकी गई ।

माननीय सीजीएम महोदय न्यायालय बांसवाड़ा से उक्त ज्वेलरी को फरियादी के द्वारा पहचान करने उपरांत थाना प्रभारी बांसवाड़ा के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जप्त सुधा सामग्री चांदी करीबन 5 किलो एवं छोटे-छोटे सोने के ज्वेलरी मुताबिक जब्ती पत्रक बांसवाड़ा के माननीय न्यायालय द्वारा सुपुर्द नामे पर दिया गया जिसे मालखाना प्रभारी बांसवाड़ा के पेस करने पर फॉर्मल जब्ती कर सीलबंद हालत में लाए एवं सुरक्षित माल खाना जमा किया गया।

प्रकरण की केस डायरी माननीय न्यायालय टिमरनी पेश की गई जहां से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त होने पर आरोपियों को शीघ्र ही माननीय न्यायालय टिमरनी उपस्थित कराया जाता है। उप संपूर्ण विवेचना प्रक्रिया में थाना प्रभारी सुशील पटेल टीम लीडर उपनिरीक्षक अमित भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक हेरंब पांडे आरक्षक 89राकेश बोरासी आरक्षक 359 जगमोहन मीणा की सराहनीय भूमिका रही ।।