ब्रेकिंग
शहर में बढ़ रही मच्छरों की फौज, लाचार नगर पालिका प्रशासन मौसम का मिजाज बदलते ही मच्छरों का प्रकोप भ... हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे नर्मदापुरम मे बड़ी कार्रवाई तो सीहोर जिले में सागोंन माफिया ने कीमती सागौन में लगाई आग, भेरूंदा का ... केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व सीएम चौहान के काफिले का पुलिस वाहन पलटा! 3 जवान घायल बनासकांठा: हंडिया: फटाखा ब्लास्ट में हंडिया के 11 वे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को...

टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 28 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

हरदा / विधानसभा निर्वाचन के लिये सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के लिये कुल 28 सेक्टर बनाये गये है। इन सभी सेक्टर्स के लिये एक-एक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये गये है। नियुक्त सेक्टर अधिकारियों में तजपुरा सेक्टर के लिये अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री प्रवीण वर्मा, करताना सेक्टर के लिये जिला प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति निगम श्री मधुसुदन उपाध्याय, नौसर सेक्टर के लिये श्रम निरीक्षक श्री महेन्द्र ठाकुर, छिदगांवमेल सेक्टर के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री दिलीप गुथिया, मनियाखेड़ी सेक्टर के लिये सहायक संचालक कृषि श्री संजय यादव, टिमरनी सेक्टर के लिये अनिुविभागीय अधिकारी जल संसाधन टिमरनी श्री मधुबन उरमालिया, टिमरनी सेक्टर के लिये महाप्रबन्धक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क हरदा श्री डी.के. त्रिपाठी, उन्द्राकच्छ सेक्टर के लिये महाप्रबन्धक उद्योग श्री सचिन रोमड़े, सिरकम्बा सेक्टर के लिये कार्यपालन यंत्री जल संसाधन टिमरनी श्रीमती सोनम वाजपेयी, गाड़ामोड़ खुर्द सेक्टर के लिये प्रबन्धक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क श्री बी.एम. भट्ट, मन्नासा सेक्टर के लिये वन क्षेत्रपाल श्री धरमपुरी गोस्वामी, गोराखाल सेक्टर के लिये वनक्षेत्रपाल श्री पी.एल. धुर्वे, रहटगांव सेक्टर के लिये कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई हरदा श्री पवनसुत गुप्ता तथा पानतलाई सेक्टर के लिये सहायक यंत्री जल संसाधन टिमरनी श्री मौसम पोर्ते शामिल है।
इसके अलावा बड़झिरी सेक्टर के लिये एसडीओ वन श्री संजय जैन, राजाबरारी सेक्टर के लिये रेंजर श्री एम.एस. रघुवंशी, लोधीढाना सेक्टर के लिये एसडीओ जल संसाधन श्री रोहित सोनी, जूनापानी सेक्टर के लिये रेंजर श्री नयन पालवी, कपासी सेक्टर के लिये रेंजर श्री हेमन्त शर्मा, कायदा सेक्टर के लिये एसडीओ वन श्री ओमप्रकाश बढ़ारे, बंशीपुरा सेक्टर के लिये एसडीओ वन श्री हरिसिंह अहिरवार, सांवलखेड़ा सेक्टर के लिये एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री विनोद बरखाने, सिराली सेक्टर के लिये जिला आयुष अधिकारी श्री अनिल वर्मा, गोमगांव सेक्टर के लिये पशु चिकित्सक श्री पंकज दुबे, जामनिया खुर्द सेक्टर के लिये उप संचालक पशु चिकित्सा श्री एस.के. त्रिपाठी, जिनवानिया सेक्टर के लिये प्रबन्धक ग्रामीण सड़क श्री बी.के. कापसे, रहटाकला सेक्टर के लिये कृषि वैज्ञानिक श्री सर्वेश कुमार तथ्सस कोथमी सेक्टर के लिये रेंजर श्री सुरेश सोमवंशी को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा तीन अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है, इनमें पशु चिकित्सक श्री हरिओम पाटिल तथा श्री भगवानदास मुकाती एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री कमलेश सिंह शामिल है।