Ambulance Accident : कर्नाटक के बिंदूर के पास एक टोल गेट पर सड़क हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादके में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एंबुलेंस में सवार एक मरीज समेत तीन लोग शामिल हैं। इनमें से एक मृतक टोल कर्मी बताया जा रहा है।
एंबुलेंस ने खोया कंट्रोल
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कर्नाटक के उडुपी जिले में बिंदूर के पास एक मरीज और दो परिचारकों को ले जा रही एंबुलेंस ने कंट्रोल खो दिया। वह टोल बूथ से टकरा गई। जिसमें एंबुलेंस में सवार तीन लोग और एक टोल अटेंडेंट की मौत हो गई। यह खौफनाक घटना टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। रिपोर्ट के अनुसार हादसा बरसात में एंबुलेंस के रपटने के कारण हुआ।
गार्ड हटा रहे थे बैरिकेड्स
फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एंबुलेंस को रपटते हुए देखकर प्लास्टिक बैरिकेड्स हटाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं। एक गार्ड ने दो बैरिकेड्स को हटा दिया था। लेकिन आखिरी बैरिकेड को हटाने के चक्कर में वह एंबुलेंस की चपेट में आ गया।