ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

डाक्टर्स डे पर स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ में आई

मकड़ाई समाचार धार। जहां एक ओर शुक्रवार को पूरे देश में डाक्टर-डे मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डाक्टर संगीता पाटीदार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में डाक्टर संगीता पाटीदार के निवास पर ही क्लिनिक है। जहां पर डाक्टर संगीता पाटीदार को इंदौर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ग्राम बीमरोड निवासी महेश डामोर से डाक्टर संगीता पाटीदार ने उनके चचेरे भाई की पत्नी के डिलीवरी व आपरेशन के नाम पर 8 हजार की रिश्वत मांगी थी।

- Install Android App -

फरियादी महेश द्वारा दो हजार रुपये की रिश्वत 30 जून को दे दी थी। वहीं छह हजार रुपये एक जुलाई को देना तय हुआ था। जैसे ही शुक्रवार को डाक्टर संगीता पाटीदार को निवास पर छह हजार रुपये की रिश्वत दी। वैसे ही लोकायुक्त इंदौर की टीम द्वारा आरोपित डाक्टर संगीता पाटीदार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है।