हरदा। तहसील हरदा में डायवर्सन टैक्स की कुल राशि 1 करोड़ 02 लाख 88 हजार 995 की वसूली बकाया है।जो बकायादारों की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण जमा नहीं की जा रही है। बकाया राशि की वसूली के संबंध में तहसीलदार हरदा विंकी सिंहमारे द्वारा दो सौ बकायादारों को नोटिस भी जारी किया गया है। तहसील कार्यालय द्वारा डायवर्सन टैक्स वसूली हेतु विभिन्न स्थानों पर केम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
केम्पों का आयोजन राजधानी आवासीय परिसर में 10 दिसम्बर 2020 को, श्यामा नगर में 17 दिसम्बर 2020 को, चौबे कॉलोनी में 24 दिसम्बर 2020 को तथा अभिषेक ग्रीन वेली कॉलोनी हरदा में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किये जाएगे। जिसमें डायवर्सन टेक्स की बकाया राशि बकायादारों द्वारा जमा की जा सकेगी। बकायादार तहसील कार्यालय हरदा में राजस्व निरीक्षक डायवर्सन कैलाश यादव, मोबाइल नम्बर 8120445964 से सम्पर्क कर उन्हे भी बकाया राशि जमा कर सकते है।