तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा का हरदा जिले से सीहोर जिले में स्थानान्तरण होने पर राजस्व परिवार हंडिया ने दी विदाई
मकड़ाई समाचार हंडिया। विगत सप्ताह मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी तहसीलदारों की स्थानांतरण सूची के अनुसार तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा का स्थानांतरण हरदा जिला से सीहोर जिला होने पर रविवार को तहसील कार्यालय हंडिया में राजस्व परिवार हंडिया ने विदाई समारोह आयोजित कर तहसीलदार शर्मा को विदाई दी।
हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि विदाई समारोह हरदा एसडीएम श्रुति अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर एसडीएम अग्रवाल सहित हंडिया तहसीलदार शिवदत्त कटारे हंडिया नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा, राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया, धर्मेन्द्र सोलंकी, पटवारीगन राजीव जैन, कपिल प्रधान, फूलसिंह उइके, रमेश नाग, सुभाष मर्सकोले सहित अन्य पटवारीगन व लिपिक वर्ग उपस्थित रहे।