तानाशाह जवाब नहीं दे पाते तो दबाते हैं,प्रियंका गांधी ने राजघाट पर कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह’ की कमान संभाल रखी,, देश में जनांदोलन शुरू
मकड़ाई समाचार नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज महात्मा गांधी की समाधि पर ‘संकल्प सत्याग्रह’ किया। राजघाट पर ‘संकल्प सत्याग्रह’ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया।उन्होंने कहा कि ‘आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती।’ राजघाट पर प्रदर्शन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव जयराम रमेश समेत वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। राज्य की राजधानियों और जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन होंगे। कांग्रेस ने सोमवार को संसद में और बाहर तेज विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। राहुल के सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के तेवरों से साफ है कि बची अवधि में सत्र का चलना मुश्किल है। कांग्रेस ने सोमवार से देश में जनांदोलन शुरू जाने के संकेत भी दिए हैं।
प्रियंका ने कहा कि ‘अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं। आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे हैं। ये अडानी है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं?’