मकड़ाई समाचार सीहोर। शनिवार को भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही एक तेज रफ्तार बस ने बुदनी के टीटीसी के सामने स्कूटी सवार महिला शिक्षक को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर बुदनी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को उपचार के लिए मधुवन अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही बस एमपी 41 पी 1514 ने बुदनी में टीटीसी के सामने सड़क से जा रही स्कूटी सवार महिला शिक्षक साधना पति रामभवन चौहान निवासी ग्राम खुटान शाहगंज को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि महिला उछलकर सड़क पर जा गिरी, जिससे उसे सिर में गंभीर रूप से चोट आई है। वहीं स्कूटी बस के नीचे फंसकर रह गई और उसके परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही बुदनी थाना प्रभारी विकास खीची मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल महिला को बुदनी के मधुवन अस्पताल भिजवाया। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।