ब्रेकिंग
देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ... 2025 में घर बैठे बनाएं अपना E Shram Card, पाएं ₹3000 पेंशन और लाखों के फायदे! जानें पूरी प्रक्रिया

थाना प्रभारी के वाहन को रेत से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, गंभीर घायल

मकड़ाई समाचार दतिया। चिरूला थाना प्रभारी भूमिका दुबे व उनके ड्राइवर को रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में गत रात शनिवार 12 बजे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टीआइ भूमिका दुबे व आरक्षक चालक राजीव वर्मा दोनों ही घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए थे। पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वायर लैस सेट पर मैसेज के बाद वाहन में लगे जीपीएस की मदद से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और उसका चालक फरार है।

घटना के बाद सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी झांसी पहुंच गए थे। मस्तिष्क में चोट होने पर थाना प्रभारी भूमिका दुबे को झांसी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय बड़ौनी मार्ग और हाइवे के डिवाइडर पर गलत साइड से आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने चिरूला टीआइ भूमिका दुबे के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है। उसी के साथ वाहन चालक भी गंभीर घायल हुआ है।

- Install Android App -

दोनों को रात में ही झांसी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अभी थाना प्रभारी की हालत गंभीर है। वे आइसीयू में एडमिट हैं। आरक्षक भी गंभीर रूप से घायल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। भूमिका की गंभीर हालत को देखते हुए पूरी रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौर्य भी झांसी अस्पताल में रुके रहे। सुबह रविवार को दतिया वापस लौटे हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भी झांसी पहुंच गए हैं। उन्होंने भूमिका दुबे और आरक्षक राजीव वर्मा के हालचाल जाने।

जानबूझकर टक्कर मारने का कोई मामला नहीं

एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने बताया है कि वह ट्रैक्टर ट्रॉली जो रेत से भरी थी, गलत साइड से आ रही थी। इसके चलते यह दुर्घटना हुई है। ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी हो, ऐसी कोई बात नहीं है। नेशनल हाइवे 75 पर बड़ौनी की ओर जाने वाले मार्ग पर लोगों ने अपनी सुविधा के लिए डिवाइडर को तोड़ दिया है और गलत तरीके से हाइवे को क्रॉस करते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस घटना के बाद मौका मुआयना करने रविवार को सुबह वहां पहुंचे और इसे ठीक करने के निर्देश दिए।