ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

थाना प्रभारी के वाहन को रेत से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, गंभीर घायल

मकड़ाई समाचार दतिया। चिरूला थाना प्रभारी भूमिका दुबे व उनके ड्राइवर को रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में गत रात शनिवार 12 बजे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टीआइ भूमिका दुबे व आरक्षक चालक राजीव वर्मा दोनों ही घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए थे। पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वायर लैस सेट पर मैसेज के बाद वाहन में लगे जीपीएस की मदद से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और उसका चालक फरार है।

घटना के बाद सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी झांसी पहुंच गए थे। मस्तिष्क में चोट होने पर थाना प्रभारी भूमिका दुबे को झांसी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय बड़ौनी मार्ग और हाइवे के डिवाइडर पर गलत साइड से आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने चिरूला टीआइ भूमिका दुबे के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है। उसी के साथ वाहन चालक भी गंभीर घायल हुआ है।

- Install Android App -

दोनों को रात में ही झांसी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अभी थाना प्रभारी की हालत गंभीर है। वे आइसीयू में एडमिट हैं। आरक्षक भी गंभीर रूप से घायल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। भूमिका की गंभीर हालत को देखते हुए पूरी रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौर्य भी झांसी अस्पताल में रुके रहे। सुबह रविवार को दतिया वापस लौटे हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भी झांसी पहुंच गए हैं। उन्होंने भूमिका दुबे और आरक्षक राजीव वर्मा के हालचाल जाने।

जानबूझकर टक्कर मारने का कोई मामला नहीं

एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने बताया है कि वह ट्रैक्टर ट्रॉली जो रेत से भरी थी, गलत साइड से आ रही थी। इसके चलते यह दुर्घटना हुई है। ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी हो, ऐसी कोई बात नहीं है। नेशनल हाइवे 75 पर बड़ौनी की ओर जाने वाले मार्ग पर लोगों ने अपनी सुविधा के लिए डिवाइडर को तोड़ दिया है और गलत तरीके से हाइवे को क्रॉस करते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस घटना के बाद मौका मुआयना करने रविवार को सुबह वहां पहुंचे और इसे ठीक करने के निर्देश दिए।