ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

Bhopal: गृहमंत्री अमित शाह राजधानी में ले रहे बैठक उधर थाने के पास बदमाशों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, एक-दूसरे पर चलाई गोलियां ,

मकड़ाई एक्सप्रेेस भोपाल | राजधानी में पुलिस सुरक्षा के दावों की उस समय पोल खुल गई, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे और हबीबगंज थाने के नजदीक बदमाशों के दो गुटों के बीच मारपीट चल रही थी। ये बदमाश टीटीनगर इलाके के बताए जा रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि बदमाशों ने एक-दूसरे पर गोलियां भी चलाईं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अधिकारी पूरी घटना पर बात करने को तैयार नहीं है। इस मामले में आला अधिकारियों ने थाने से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के मुताबिक हबीबगंज इलाके में बुधवार देर रात प्रदीप कटसी नाम का शातिर बदमाश अपने दोस्तों के एक साथी का जन्मदिन मना रहा था। उसी समय सोनू एंजिल नामक एक बदमाश वहां से गुजरा, जिससे उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। घटना के बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई। घटना के सामय मौके पर मौजूद निजी कंपनी में काम करने वाले जीके गुप्ता ने बताया कि रात में दोनों पक्ष हबीबगंज थाने के सामने विवाद कर रहे थे। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चलाई, बाद में दूसरे ने भी जवाबी फायर किया। इस दौरान एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले लोग बाहर निकलकर आ गए। पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।