ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

Bhopal: गृहमंत्री अमित शाह राजधानी में ले रहे बैठक उधर थाने के पास बदमाशों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, एक-दूसरे पर चलाई गोलियां ,

मकड़ाई एक्सप्रेेस भोपाल | राजधानी में पुलिस सुरक्षा के दावों की उस समय पोल खुल गई, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे और हबीबगंज थाने के नजदीक बदमाशों के दो गुटों के बीच मारपीट चल रही थी। ये बदमाश टीटीनगर इलाके के बताए जा रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि बदमाशों ने एक-दूसरे पर गोलियां भी चलाईं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अधिकारी पूरी घटना पर बात करने को तैयार नहीं है। इस मामले में आला अधिकारियों ने थाने से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के मुताबिक हबीबगंज इलाके में बुधवार देर रात प्रदीप कटसी नाम का शातिर बदमाश अपने दोस्तों के एक साथी का जन्मदिन मना रहा था। उसी समय सोनू एंजिल नामक एक बदमाश वहां से गुजरा, जिससे उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। घटना के बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई। घटना के सामय मौके पर मौजूद निजी कंपनी में काम करने वाले जीके गुप्ता ने बताया कि रात में दोनों पक्ष हबीबगंज थाने के सामने विवाद कर रहे थे। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चलाई, बाद में दूसरे ने भी जवाबी फायर किया। इस दौरान एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले लोग बाहर निकलकर आ गए। पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।