मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर / भोपाल । विगत कुछ दिनों से महंगाई सब्जियों पर चढ़ी हुई थी करीब सभी सब्जियों 100 से 150 रुपये प्रति किलो तक जा रही और खास टमाटर की बढ़ती कीमत तो देश में चर्चा का मुद्दा बन गई थी। अब सब्जियों के दाम में खासी कम आई जो आमजन की जेब पर भारी नही पडे़गी। क्योकि सब्जियां थोक बाजार में सस्ती हो गई है। इसका असर खुदरा बाजार में भी दिख रहा है। आम लोगों को सब्जियों की महंगाई से राहत मिली है। साथ ही सब्जियों की आवक भी बढ़ गई है। चोइथराम सब्जी मंडी में महीनेभर पहले तक लोकल सब्जियों की आवक थम गई थी।
अब मालवा.निमाड़ से सब्जियों की आवक अच्छी मात्रा में हो रही है।टमाटर जो 20 दिन पहले तक 200 रुपये किलो बिक रहा था अब 60 रुपये किलो बिक रहा है। थोक मंडी में टमाटर के दाम 25 से 30 रुपये किलो तक आ गए हैं। इसी तरह हरा धनिया जो 150 रुपये किलो बिका था। अब रिटेल बाजार में ही 20 से 30 रुपये किलो बिक रहा है। थोक मंडी में तो हरा धनिया 15 रुपये किलो तक बिक रहा है। यानी धनिया 20 दिन पहले के मुकाबले करीब 10 गुना सस्ता हो गया है।