ब्रेकिंग
बारिश से निखर गया मध्य प्रदेश का मिनी गोवा, पहुंच रहे टूरिस्ट संसद परिसर में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन, एसआईआर और वोट चोरी मुद्दे पर सरकार को घेरा भोपाल: मीट से भरा वाहन जब्त, गोकशी के विरोध में 80 फीट रोड पर हंगामा सोना-चांदी में तेजी, लेकिन रिकॉर्ड स्तर से अब भी नीचे शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हंडिया पुलिस ने 7 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार चिकित्सा उपकरणों के दुष्प्रभाव रोकने एम्स चला रहा जागरूकता अभियान कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा के साथ ही इस्तीफों का दौर शुरू नकली कीटनाशक से सोयाबीन बर्बाद, शिवराज ने दिए कार्रवाई के निर्देश पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बेकाबू, 327 लोग गंवा चुके जान

थोड़ी देर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी आफताब की पेशी

Shraddha murder case: दिल्ली पुलिस गुरुवार को आफताब को साकेत कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस उसकी और हिरासत मांगेगी। गिरफ्तारी के बाद साकेत कोर्ट ने आफताब को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उसकी हिरासत आज खत्म हो रही है। पुलिस इस मामले में सभी सबूत इकट्ठा करने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी क्रम में पुलिस को फ्लेट के पड़ोसियों से एक अहम जानकारी मिली है कि आफताब के फ्लैट का तकरीबन 300 रुपए का पानी का बिल बकाया है।

मामले में कई नए खुलासे

- Install Android App -

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी है कि आफताब ने पुलिस के सामने एक और गुनाह कबूला है। उसने पुलिस को बताया कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद पहचान छिपाने के लिए चेहरे को भी जलाया था। इतना ही नहीं उसने पुलिस के सामने यह खुलासा भी किया कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीके जानने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया था।

कैसे हुआ मर्डर

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि 18 मई को श्रद्धा और आफताब के बीच घरेलू सामान खरीदने को लेकर झगड़ा हुआ था। बाद में अन्य मुद्दों के उठने पर झगड़ा बढ़ा और रात करीब 8 से 10 बजे के बीच आफताब ने श्रद्धा का गला घोंट दिया। खबर है कि आरोपी ने पूरी रात शव को उसी कमरे में रखा और अगले दिन छुरा और फ्रिज खरीदने के लिए चला गया। आरोप हैं कि आफताब ने शरीर के 35 टुकड़े किए थे और उन्हें फ्रिज में रखा था। बाद में 18 दिनों तक उन्हें पास के जंगलों में फेंकता रहा।