ब्रेकिंग
प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं बुलडोजर कार्यवाही 2000 झुग्गियां हुई जमींदोज: लोगो मे भय और आक्रोश का माहौल गुजरात मे मूसलाधार बारिश से 14 लोगो की मौत। 16 लोग गंभीर घायल Big news कन्नौद देवास: ट्रिपल वाहन दो बस एक डंफर की दर्दनाक भिड़त, 1 की मौत, 4 गंभीर, कई यात्री गंभ... भारत में पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारी..? 24 घंटे में NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से दूसरी मुलाकात MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, ऐसे करें डायरेक्ट चेक बिना किसी दिक्क...  25 मई से 3 जून तक तपेगा नौतपा: नौतपा के प्रारम्भ में तेज गर्मी हवा आँधी और बारिश होगी ! 

दबंगों ने दूल्‍हे को घोड़ी पर चढ़ने से रोका, मारपीट कर खाना फेंका, 38 पर एफआइआर, तीन के लाइसेंस निरस्त

38 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया व तीन के शस्‍त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए

मकड़ाई समाचार राजगढ़। जिले के माचलपुर थाने के गांव कचनारिया में दबंगों ने एक दलित परिवार की शादी में न केवल खाने की सामग्री फेंक दी, बल्कि दूल्‍हे को घोड़ी पर न चढ़ने के लिए भी धमकाया था। ऐसे में पुलिस ने न केवल खुद की उपस्थिति में दूल्‍हे की बारात निकलवाई, बल्कि 38 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया व तीन के शस्‍त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक कचनारिया गांव में राजेश पिता मदनलाल अहिरवार की शादी थी। ऐसे में शनिवार को विवाह स्थल पर महमानों व समाजजनों का खाना उन्होंने बनवाया था। शादी में डीजे बज रहा था। जिसको लेकर गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति लेते हुए डीजे बन्द करवा दिया। बाद में फिर डीजे शुरू किया तो फिर करीब आधा सैकड़ा लोग वहां पहुंच गए व कुछ लोगों के साथ मारपीट की। साथ ही गांव में वर निकासी नही निकालने की धमकी दे डाली व बाद में विवाह स्थल पर शादी के लिए बना खाना फेंक दिया। इसकी सूचना परिजनों ने माचलपुर थाने पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की शिकायत पर 38 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है।

चार थानों की पुलिस लेकर पहुंचे कलेक्टर, एसपी

घटना की जानकारी लगने के बाद देर रात को कलेक्टर हर्ष दीक्षित व एसपी प्रदीप शर्मा अपने साथ खिलचीपुर एसडीएम पल्लवी वैध, एसडीओपी निशा रेड्डी व माचलपुर सहित खिलचीपुर, जीरापुर व भोजपुर थाने के करीब आधा सैंकड़ा पुलिसकर्मियों को लेकर गांव पहुंचे। वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की व हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कहा कि किसी से भयभीत होने की जरूरत नही है पुलिस-प्रशासन आपके साथ है।

- Install Android App -

तीन लोगों के शस्त्र के लाइसेंस किए निलंबित

शादी वाले परिवार को परेशान करने में लाइसेंसधारी तीन लोगों के भी नाम सामने आने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने तीनों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।

पुलिस के साये में निकली बारात, बल तैनात

घटना के बाद से ही गांव में पुलिसबल तैनात है। रात को ही करीब 20 पुलिसकर्मियों को गांव में ही तैनात कर दिया गया था। सुबह पुलिस की उपस्थिति में ही दूल्हा राजेश की निकासी हुई। दूल्हे को घोड़ी पर बेठाकर परिजनों ने बाकायदा बारात निकाली। देर शाम को बारात राजस्थान के इकलेरा के लिए रवाना होगी। जब तक बारात रवाना होगी, तब तक पुलिसबल गांव में तैनात रहेगा।

गांव में दबंगों ने दलित परिवार में शादी के दौरान खाना फेंक दिया व टेंट गिरा दिया था। हम रात को ही गांव गए थे। 38 पर एफआइआर की व तीन के लाइसेंस निलंबित किये हैं। 11 की गिरफ्तारी कर ली है। सुबह पुलिस की उपस्थिति में वर निकासी निकाली है।

– प्रदीप शर्मा, एसपी, राजगढ़