ब्रेकिंग
Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी

दबंग अतिक्रमणकर्ताओं पर मेहरबान टिमरनी राजस्व विभाग , आरटीआई कार्यकर्ता को गलत जानकारी देकर कर दिया गुमराह

राजस्व रिकार्ड में ग्राम बघवाड़ में 247.645 हेक्टेयर शासकीय भूमि, नही है किसी का कब्जा, आरटीआई कार्यकर्ता को गुमराह कर दी झूठी जानकारी

मकड़ाई समाचार हरदा टिमरनी। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने गत दिनों मंचो पर भाषण के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा था। कि गॉव गॉव में शासकीय छोटे घास की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करायेगे। दबंगो का कब्जा हटाया जायेगा। वहां पर हम स्कूल, खेल मैदान, गोशाला ,पेड़ पौधे लगायेंगे। गरीबो को रहने के लिये पट्टा देगे। क्या वास्तव में हरदा जिले की यह शासकीय भूमि से दबंगो का कब्जा हट पायेगा। क्योकि अधिकांश गॉवो में दोनो ही पार्टी भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता और उनके समर्थकों का कई गॉवो में वर्षो से कब्जा है। पहले हर एक गॉव में 10 एकड़ जमीन गोचर भूमि होती थी। उस भूमि को भी राजस्व विभाग के पटवारियों की मिलींभगत से दबंगो ने अपने नाम कर ली। ऐसे हालातो में कितने निष्पक्ष होकर प्रदेश की सत्ता में बैठे विधायक मंत्री अपने ही क्षेत्र की गरीब जनता के साथ न्याय कर पाएंगे यह अब देखना है। ताजा मामला टिमरनी तहसील के एक गॉव का सामने आया है। यहाँ तो स्वयं तहसील कार्यालय में बैठे तहसीलदार आर आई पटवारी ने स्वयं अतिक्रमण कर्ताओं की जानकारी छिपा कर उन्हें अभयदान दे दिया। जी हां मामला कुछ ऐसा ही है कि जब सैया भये कोतवाल तो अब डर काहे का। टिमरनी के एक आरटीआई कार्यकर्ता गोविंद ने सूचना के अधिकार के तहत ग्राम बघवाड़ में छोटे घास की भूमि कितनी है। कितने लोगों का कब्जा है। साथ ही अभी तक कब्जा हटाने की कितनी शिकायत आपके पास आई है। इसकी जानकारी टिमरनी तहसीलदार महोदय से सूचना के अधिकार के तहत मांगी थी। पहले तो आवेदक को एक माह तक जानकारी नही दी। और काफी मशक्कत के बाद जानकारी टिमरनी तहसील से मिली तो । जानकारी देखकर सच ओर झूठ का पर्दाफास हो गया। कितने झूठे अधिकारी निकलेंगे यह तो किसी ने सपने में भी नही सोचा होगा।

- Install Android App -

आरटीआई कार्यकर्ता को जो जानकारी मिली उसमे बताया गया कि ग्राम बघवाड़ में 247.645 हैक्टेयर जमीन राजस्व रिकार्ड, छोटा घास, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में दर्ज है। लेकिन अतिक्रमण की जानकारी निरंक बताई गई। और वर्तमान में कब्जाधारियों का कब्जा हटा दिया गया बताया । अतिक्रमण से सबंधित शिकायतों को भी निरंक बताया गया। जबकि ग्राम पंचायत सहित आधा सैकड़ा लोगो ने कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर शिकायत कर चुके है। उसके बाद भी तहसीलदार कार्यालय टिमरनी द्वारा झूठी भ्रामक जानकारी देकर आरटीआई कार्यकर्ता को गुमराह करना कहि न कही अधिकारियों की दबंग अतिक्रमण कर्ताओं से साठगांठ की ओर इशारा करता है।

मकड़ाई समाचार से चर्चा में आरटीआई कार्यकर्ता गोविंद सकतपुरिया ने बताया कि टिमरनी तहसीलदार के सरक्षंण में गॉवो में अवैध अतिक्रमण दबंगो द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने दी गई भ्रामक झूठी जानकारी एवं पूर्व में दबंगो के द्वारा किये गए कब्जे को हटाने की शिकायतों को मय दस्तावेज के साथ टिमरनी एसडीएम कलेक्टर से शिकायत की है। इस संबंध में तात्कालीन तहसीलदार श्री चौकसे से उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसिब नही किया।

मकड़ाई समाचार अगले अंक में पड़े।
राजस्व विभाग सादे कागज के टुकड़ो पर हजारो का वसूला जुर्माना संदेह शासन के मद में नही पहुँची राशि। चल रही पड़ताल