नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर जारी है। शुक्रवार को जहां कोरोना वायरस संक्रमण के 17,335 नए मामले सामने आए थे। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज यानी शनिवार को आने वाले संभावित मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज 20000 मामलों के आने की संभावना है।
जैन ने कहा कि मेरे हिसाब से दिल्ली में आज 20000 मामलों के आने की संभावना है, जबकि पॉजिटिविटि रेट कल से 1-2 फीसदी ज्यादा होने की संभावना है, साथ ही कहा कि इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में अभी लगभग 90 फीसदी बेड खाली हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को संक्रमण के 15,709 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत रही थी. इससे पहले बुधवार को 10,665 और मंगलवार को 5,481 मामले सामने आए थे वहीं दूसरी तरफ,दिल्ली में इस वक्त कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 513 मामले हैं। इसी के साथ आज से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।