ब्रेकिंग
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !  

दिल्ली वालों के लिए हर रोज प्लेन से आएगा गाय का प्रीमियम दूध, कीमत होगी 120 रुपए लीटर

नई दिल्लीः दिल्ली वालों को अब प्रीमियम क्वालिटी का शुद्ध दूध मिलेगा वो भी घर बैठे, इतना ही नहीं यह दूध सीधे पुणे के डेयरी फार्म से विमान के जरिए आएगा। लोगों को यह दूध 120 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिलेगा। पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर के बाजार में हर दिन 10,000 लीटर प्रीमियम ताजा गाय के दूध की सप्लाई करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि दूध हर रोज फ्लाइट से सीधा दिल्ली लाया जाएगा। कंपनी इस प्रीमियम दूध को ‘प्राइड ऑफ कॉउज’ ब्रांड के नाम से बेचेगी। पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड कंपनी के महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में 29 लाख लीटर प्रतिदिन की कुल दूध प्रोसेसिंग क्षमता के प्लांट हैं। पिछले साल कंपनी ने वित्त वर्ष में कुल 1,950 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

- Install Android App -

कंपनी अन्य शहरों में ‘गोवर्धन’, ‘गो’ और ‘प्राइड ऑफ काउज’ सहित विभिन्न ब्रांडों के तहत दूध और अन्य डेयरी उत्पाद बेचती है। पहले पाउच में दूध बेचती थी कंपनी अप्रैल, 2018 में कंपनी ने उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में अपने बिजनेस को बढ़ाया है। उसने पिछले साल सोनीपत स्थ‍ित दनोन के प्लांट को खरीदा और अगस्त में इस प्लांट से कॉमर्श‍ियल कामकाज शुरू किया। इससे पहले कंपनी दिल्ली और एनसीआर में गाय के दूध को पाउच में बेचती थी।

पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने बताया कि अब कंपनी दिल्ली-एनसीआर में अपने प्रीमियम दूध ब्रांड ‘प्राइड ऑफ कॉउज’ को पेश करने जा रही है जिसका बाजार में दाम 120 रुपए प्रति लीटर होगा। शाह ने कहा कि कंपनी अभी प्रति दिन 10,000 लीटर दूध बाजार में लाएगी और अगले छह महीने में इसकी आपूर्ति बढ़ाकर 20,000 लीटर दूध कर देंगे। शाह ने बताया कि कंपनी मुंबई, पुणे और सूरत में पहले से ही इस दूध को बेच रही है। मुंबई और पुणे में यह 95 रुपए प्रति लीटर के दाम पर बिक में रहा है।