ब्रेकिंग
शहर में बढ़ रही मच्छरों की फौज, लाचार नगर पालिका प्रशासन मौसम का मिजाज बदलते ही मच्छरों का प्रकोप भ... हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे नर्मदापुरम मे बड़ी कार्रवाई तो सीहोर जिले में सागोंन माफिया ने कीमती सागौन में लगाई आग, भेरूंदा का ... केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व सीएम चौहान के काफिले का पुलिस वाहन पलटा! 3 जवान घायल बनासकांठा: हंडिया: फटाखा ब्लास्ट में हंडिया के 11 वे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को...

दीपक भूरिया ने किया एलान, स्व कलावती भुरिया के सम्मान की बात है, निर्दलीय करूंगा उम्मीदवारी

योगेश चौहान की रिपोर्ट

जोबट उपचुनाव अपडेट। चुनावी हलचल मे कांग्रेस से महेश पटेल को प्रत्याशी घोषित होने पर एक और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में उत्साह हे वही बढ़ सकती हे कांग्रेस पार्टी की समस्याएं।
हो सकता है कांग्रेस को भारी नुक्सान, जी हां हम बात कर रहे हे पूर्व विद्यायक स्व कलावती भुरिया के भतीजे दीपक भूरिया की जिनका जोबट विधानसभा में काफी अच्छा जन संपर्क हे ,ओर वो लगातार ही जनता के बीच में जाकर जन संपर्क कर रहे थे ,साथ ही वे दावा भी कर रहे थे की उनका उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित होना फिक्स हे ,
लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन पर विश्वास ना जताते हुए प्रत्याशी महेश पटेल को घोषित कर दिया जिससे दीपक भूरिया काफी नाराज हे ओर साथ ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडने की घोषणा की हे । उनकी घोषणा में उन्होंने कहा में जोबट विधानसभा से कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारी कर रहा था लेकिन कांग्रेस ने मुझ पर विश्वाश नही करते हुए महेश पटेल पर विश्वाश किया हे ,उन्होंने साफ तौर पर कहा ये स्व कलावती भुरिया के सम्मान की बात हे उनके सम्मान के लिए में निर्दलीय उम्मीदवारी करूंगा।

- Install Android App -

अगर दीपक भूरिया निर्दलीय उम्मीदवारी करते हे तो कांग्रेस को काफी हद तक समस्या आ सकती हे दीपक भूरिया की छवि जोबट विधानसभा में काफी अच्छी हे अभी ही बरझर व बरझर के भोरकुंड्या गांव में उनके जन संपर्क के दौरान कई भाजपा के कार्यकर्ताओ ने उनकी मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंकर दीपक भूरिया के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करने की सपथ ली थी ।इसी प्रकार कई युवाओं में दीपक भूरिया के लिए सहानभूति हे व उनके समर्थन में खड़े है।

दीपक भूरिया ने अपने ग्रह ग्राम मोरडूडया में एक सभा का आयोजन किया ,ओर इस आयोजन में एक दो नही सेकडो कार्यकर्ताओ का हुजूम उमड़ा ,इस भीड़ को देख निश्चीत ही अंदाजा लगाया जा सकता है दीपक भूरिया के दावों का ,उन्होंने सीधे कांग्रेस को चुनौती दी है । इस मद्देनजर अगर दीपक भूरिया निर्द्लय चुनाव लड़ लेते हे तो कांग्रेस को काफी नुकसान होने की संभावना है।