योगेश चौहान की रिपोर्ट
जोबट उपचुनाव अपडेट। चुनावी हलचल मे कांग्रेस से महेश पटेल को प्रत्याशी घोषित होने पर एक और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में उत्साह हे वही बढ़ सकती हे कांग्रेस पार्टी की समस्याएं।
हो सकता है कांग्रेस को भारी नुक्सान, जी हां हम बात कर रहे हे पूर्व विद्यायक स्व कलावती भुरिया के भतीजे दीपक भूरिया की जिनका जोबट विधानसभा में काफी अच्छा जन संपर्क हे ,ओर वो लगातार ही जनता के बीच में जाकर जन संपर्क कर रहे थे ,साथ ही वे दावा भी कर रहे थे की उनका उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित होना फिक्स हे ,
लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन पर विश्वास ना जताते हुए प्रत्याशी महेश पटेल को घोषित कर दिया जिससे दीपक भूरिया काफी नाराज हे ओर साथ ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडने की घोषणा की हे । उनकी घोषणा में उन्होंने कहा में जोबट विधानसभा से कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारी कर रहा था लेकिन कांग्रेस ने मुझ पर विश्वाश नही करते हुए महेश पटेल पर विश्वाश किया हे ,उन्होंने साफ तौर पर कहा ये स्व कलावती भुरिया के सम्मान की बात हे उनके सम्मान के लिए में निर्दलीय उम्मीदवारी करूंगा।
अगर दीपक भूरिया निर्दलीय उम्मीदवारी करते हे तो कांग्रेस को काफी हद तक समस्या आ सकती हे दीपक भूरिया की छवि जोबट विधानसभा में काफी अच्छी हे अभी ही बरझर व बरझर के भोरकुंड्या गांव में उनके जन संपर्क के दौरान कई भाजपा के कार्यकर्ताओ ने उनकी मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंकर दीपक भूरिया के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करने की सपथ ली थी ।इसी प्रकार कई युवाओं में दीपक भूरिया के लिए सहानभूति हे व उनके समर्थन में खड़े है।
दीपक भूरिया ने अपने ग्रह ग्राम मोरडूडया में एक सभा का आयोजन किया ,ओर इस आयोजन में एक दो नही सेकडो कार्यकर्ताओ का हुजूम उमड़ा ,इस भीड़ को देख निश्चीत ही अंदाजा लगाया जा सकता है दीपक भूरिया के दावों का ,उन्होंने सीधे कांग्रेस को चुनौती दी है । इस मद्देनजर अगर दीपक भूरिया निर्द्लय चुनाव लड़ लेते हे तो कांग्रेस को काफी नुकसान होने की संभावना है।