दुर्घटनाओ को रोकने क्षतिग्रस्त पुल पुलिया और मवेशियों के सींग पर रेडियम लगाई जा रही- सूबेदार वर्षा गौर
मकड़ाई समाचार हरदा। रात्रि के समय परिवहन कर रहे वाहनो को मार्ग पर पुल पुलिया की सही स्थिति समझ आए इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा रविवार को पुल पुलियाओ के खंबे संकेतको पर रेडियम लगाया गया।कई बार अंधेरो में इनके दिखाई न देने से दुर्घटना हो जाती है।यातयात प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान के मार्गदर्शन पर स्टाफ द्वारा खंडवा रोड पर खेड़ीपुरा नाके से मक्खनभोग ढाबे तक क्षतिग्रस्त पुलिया पर रेडियम पट्टी लगाई।इसके साथ शहर में मवेशियों के सींगो पर भी मवेशी लगाने का कार्य किया जा रहा है।सूबेदार गौर ने बताया कि बारिश के समय रात्रि में वाहनो को परिवहन के दौरान ये मवेशी न दिखाई देने के कारण वाहन द्वारा अचानक ब्रेक लगाने या इनको बचाने के चक्कर अन्य वाहनो से टकराने की आशंका बनी रहती है।इन्ही सब दुर्घटनाओ से बचने के लिए यातायात पुलिस स्टाफ द्वारा मार्ग पर बैठे मवेशियों के सींग पर रेडियम गले में रेडियम की माला पहनाई जा रही है।