मकड़ाई समाचार दमोह। जिले के जबेरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सड़क हरदुआ में विसर्जन करने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए 108 की सहायता से जबेरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जानकारी के अनुसार हरदुआ देवी विसर्जन के लिए हरदुआ से करौंदआई तालाब विसर्जन के लिए देवी प्रतिमा के साथ ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौत बताई जा रही है। अन्य 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया और राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना मिलते ही जबेरा थाना प्रभारी केके तिवारी घटना स्थल पहुंचे और स्थिति को संभाला।
बताया जा रहा है ग्राम हरदुआ सड़क थाना नोहटा से ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने मंगरई तालाब तालाब ट्रैक्टर से जा रहे थे। ग्राम जलहरी कॉलोनी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जाकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर में सवार गोदन दुबे उम्र 56 वर्ष और आकाश अहिरवार उम्र 13 वर्ष दोनों निवासी हरदुआ सड़क थाना नोहटा की मौके मौत हो गई ओर करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जबेरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां से कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।