मार्च महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आ गई है। इस महीने भी 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति का एक तरफा दबदबा देखने को मिला। देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी की 7 और Hyundai की 3 कारें शामिल हैं।
मार्च 2021 में Maruti Suzuki की Swift देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 21,714 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस लिस्ट में मारुति की Baleno दूसरे और Wagon R तीसरे नंबर पर रही। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में मारुति के चार गाड़ियों के अलावा Hyundai Creta ने भी अपनी जगह बनाई है।