दो दिग्गज मंत्री एक विधायक फिर भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित जिले का एक गांव, टिमरनी विधानसभा का एक ग्राम आज भी विकास की राह देख रहा
गांव की 99 प्रतिशत आबादी आदिवासी, गाँव के ग्रामीण अन्य ग्रामो की तरह चाहते है अपने गांव का विकास
मकड़ाई समाचार रहटगांव। रहटगांव तहसील के ग्राम पंचायत कपासी का छोटा सा गांव जिनवानी आज भी विकास की राह तके बैठा है। जनप्रतिनिधि चुनाव के समय विकास का दम्भ भरकर जाते और जितने के बाद कभी सुध नहीं लेते। गॉव में राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग़ठन के प्रदेश प्रभारी धनसिंह भलावी पहुचे। और उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना शीघ्र ही वह जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे।
इस गांव को देखकर फ़िल्म बदलापुर की तस्वीर नजर आती है
टिमरनी विधानसभा का ये ग्राम फ़िल्म बदलापुर की तस्वीर को याद दिलाता है। इस गांव में पानी की बहुत बड़ी समस्या है। रोड जीनवानी से पड़वा तक नहीं है।जिनवानी से तहसील मुख्यालय के लिए भी सड़क नहीं। लोगों को खेतों से आना-जाना पड़ता है। बिजली आधे गांव में दी गई है आधा गांव अंधेरे में है आंगनवाड़ी भवन नहीं है आरोग्य भवन के छोटे से कमरे में लगता है ,गांव में नाली बिल्कुल नहीं है आजादी के बाद आज तक गांव में किसी को पट्टा नहीं दिया गया मनरेगा के तहत आज दिनांक तक कोई भी रोजगार नहीं दिया गया जिस बात का प्रधानमंत्री महोदय 100 दिन रोजगार देने का दावा करते हैं मुख्य रूप से कहा जाए तो शासन के किसी भी योजना का आज दिनांक तक इनको कोई भी लाभ नहीं मिला। ग्रामीण महिलाओं को कई बार जिलाधीश महोदय से शिकायत करनी पड़ी। मगर अनपड़ आदिवासियों की कोई सुनता कहाँ है।
बड़ा दुख होता है,जिस जिस ग्रह जिले से 2 मंत्री और 1 विधायक भाजपा के है ।वहाँ ये सब है। कृषि मंत्री कमल पटेल, वन मंत्री विजय शाह, और विधायक संजय शाह के होते हुए भी आदिवासी बाहुल्य ये ग्राम विकास की राह तक रहा। आखिर कब मिलेगा गरीब आदिवासियों को इनका हक।
रहटगॉव से अखिलेश मालवीय की रिपोर्ट