ब्रेकिंग
हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’

दो बच्चों की मां के साथ प्रेमी को देखकर समझाने पहुंचे स्वजन तो युगल ने खाया जहर, दोनों की हालत गंभीर

प्रेमी युगल ने पुलिस के आने के पहले कीटनाशक का सेवन कर लिया

मकड़ाई समाचार बालाघाट। जिले के रामपायली थाना क्षेत्र में एक घर में छिपे प्रेमी युगल की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें समझाने के लिए स्वजन उनके पास पहुंचे और समझाइश देकर पुलिस को सूचना दी, लेकिन प्रेमी युगल ने पुलिस के आने के पहले कीटनाशक का सेवन कर लिया। इससे दोनों की हालत गंभीर हो गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Install Android App -

एक माह से थे साथ

घटना के संबंध में डुलीचंद कोड़पे नरोड़ी सुक्कुटोला निवासी ने बताया कि उसकी बेटी अनिता पति राजेन्द्र कोले 36 वर्ष खमरिया निवासी जिसके दो बच्चे हैं को रामपायली निवासी नरेश पिता केशव शेंडे 40 वर्ष बहला-फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और करीब एक माह से उसे अपने साथ में लेकर घूम रहा है, जिसकी सूचना रामपायली में मिलने पर आज उनके पास पहुंचे और दोनों को समझाइश देकर शादी कर लेने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि नरेश के भी दो बच्चे हैं। वहीं इस मामले की जानकारी रामपायली पुलिस को भी दी गई, लेकिन इसी दौरान नरेश ने पहले स्वयं कीटनाशक का सेवन किया और फिर अनिता को भी पिला दिया। इससे कुछ समय में ही दोनों की हालत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में इसकी सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है।