ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

दो साल के भाई का शव गोद में लेकर बैठा रहा आठ साल का गुलशन, एंबुलेंस के लिए नहीं थे पैसे, दाे दिन बाद जागा प्रशासन

मकड़ाई समाचार मुरैना। दो साल के मासूम बच्चे की मौत और उसके शव को गोद में लेकर सड़क किनारे बैठे रहे आठ साल के बच्चे के मामले में दूसरे दिन रविवार को प्रशासन ने संवेदना दिखाई। कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने इस मामलें में अस्पताल प्रबंधन व इलाज कर रहे डाक्टरों की लापरवाही मानीं और मृतक बच्चे के परिवार को रेडक्रास सोसायटी के मद से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिलवाई।

गाैरतलब है कि शनिवार को अंबाह के बड़फरा गांव निवासी पूजाराम जाटव के दो साल के बेटे राजा की तबियत खराब होने के बाद उसे अंबाह अस्पताल से मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान राजा ने दम तोड़ दिया। गरीब पूजाराम के साथ उसका आठ साल का बेटा गुलशन भी था। उसे दो साल के बेटे का शव घर ले जाने के लिए अस्पताल से एंबुलेंस या अन्य कोई वाहन नहीं मिला। जिला अस्पताल में खड़ी रहने वाली एंबुलेंस के संचालकों ने एक से डेढ़ हजार रुपये भाड़ा मांगा, जो गरीब पूजाराम के पास नहीं थे। इसके बाद पूजाराम सस्ती रेट में कोई वाहन तलाशने के लिए निकल गया, इस दौरान आठ साल का गुलशन अपने दो साल के भाई राजा के शव को लेकर नेहरू पार्क के सामने, सड़क पर नाले किनारे बैठा रहा। इस दौरान राहगीरों ने यह देखा तो भीड़ जुट गई, देखने वालों की आंखों में आंसू आ गए। सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की टीम आई, उसके बाद एंबुलेंस उपब्लध कराकर शव को उसके गांव भेजा गया।

- Install Android App -

सिविल सर्जन पर भड़के कलेक्टर, जमकर सुनाई खरीखोटी: रूह कंपाने व विचलित कर देने वाला यह घटनाक्रम नईदुनिया ने ही प्रमुखता से छापा। नईदुनिया की खबर के बाद कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने रविवार की सुबह ही जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. विनोद गुप्ता को बुलाकर उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई। सूत्रों के अनुसार कलेक्टर इसे इस मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन व ड्यूटी डाक्टर की लापरवाही बताई और सीएमचओ डा. राकेश शर्मा को निर्देश दिए कि, रेडक्रास सोसायटी के मद से 10 हजार रुपये की मदद पीड़ित परिवार को दिए जाएं, इसके बाद सीएमचओ ने बड़फरा गांव जाकर पीड़ित पूजाराम जाटव को 10 हजार रुपये की मदद उपलब्ध कराई।

गुलशन की 12 वीं तक की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष: दो वर्षीय भाई राजा के शव को गोद में लेकर बैठे आठ साल के गुलशन की 12 वीं तक की पढ़ाई का खर्च एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने उठाने का आश्वासन दिया है। नीरज कुंदन ने रविवार को राजा के पिता पूजाराम से फोन पर बात की। उन्होंने अंबाह के ब्लाक अध्यक्ष रोहित गुधैनियां को पूजाराम के घर बड़फरा गांव भेजा। इसके साथ ही उसके लिए राशन की व्यवस्था की। कुंदन ने पूजाराम से बात कर गुलशन की पढ़ाई का खर्च उठाने का आश्वासन दिया। वहीं इस मामले में बड़फरा पंचायत की ओर से भी पूजाराम के परिवार के लिए राशन की व्यवस्था की गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने किया ट्वीट: पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले में ट्वीट कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।