सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को राजेश्वरी ओपी इलाके के कंजारा गांव में लोगों ने एक पादरी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है| पादरी कुछ महीने पहले तक हिन्दू था और सुपौल शहर में होटल चलाने का काम करता है, लेकिन बीते दिनों उनसे ईसाई धर्म कबूल कर लिया था| ऐसे में लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया|इस मामले का खुलासा बीएचपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया है|आरोप है कि पादरी ने करीब 30 हिन्दू परिवारों का धर्म परिवर्तन करा कर, उन्हें ईसाई धर्म का बना दिया है| वहीं, पुलिस को सुपर्द किया गया पादरी दावा करता है कि प्रभु की प्रार्थना से कई जटिल बीमारी ठीक हो जाती है| उसकी भी गंभीर बीमारी प्रभु की प्रार्थना के बाद ठीक हुई| इसलिए उसने धर्म परिवर्तन कर लिया| हालांकि, लोगों का दावा है कि पादरी का नाम रवि गुप्ता है| जो सुपौल नगर परिषद के भेलाही इलाके का रहने वाला है| वहीं, मधेपुरा के रहने वाले श्याम सुंदर मंडल को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है|
ब्रेकिंग