मकड़ाई समाचार हंडिया। शक्ति की भक्ति का महापर्व सोमवार से शुरू हो गया है। नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजीं,इसके साथ ही जहां पूरा नगर आस्था में डुब गया। वहीं रंग-बिरंगी रोशनी से सजे पंडालों की आभा देखते ही बन रही है,पूजन के बाद विधि-विधान से स्थापना की गई। नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही भक्त देवी मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे,पांडालों में सुबह से ही दुर्गा मां की मूर्ति स्थापित करने का दौरा शुरू हो गया था। भक्तगण सोमवार को शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही मां दुर्गा की आराधना में डूब गए हैं। नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही घरों,मंदिरों और पंडालों में शंख व घंटे की मधुर धुन और मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गई।
कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की अराधना प्रारंभ हो गयी।नवरात्र में मां दुर्गा की अराधना को लेकर देवी मंदिरों सहित तमाम देवी पांडालों की विशेष साज सजावट और खास व्यवस्था की गई है।शाम होते ही मां के दर्शनों के लिए पंडालों में भीड़ बढ़ने लगी थी,मां के पंडालों में विराजमान होते ही सभी ओर देवी आस्था का माहौल रहा। पूरा नगर पंडालों की आकर्षक लाइटिंग से जगमगा उठा,इससे देर रात तक नगर की सड़कों पर रौनक रही।