ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य

धोखाधड़ी- इल्ली मार कीटनाशक दवा का किसान ने चने की फसल में किया छिड़काव फसल जली, किसान के साथ हुआ धोखा,थाने में FIR दर्ज,

मकड़ाई समाचार नेमावर।
नकली कीटनाशक इल्ली मार दवा के छिड़काव का खामियाजा किसान को उसके खेत लगाई गई चने की फसल नष्ट होने के बाद उठाना पड़ा।

दरअसल यह पूरा मामला नेमावर थाना के ग्राम दुलबा निवासी किसान रामानन्द पिता बालकराम गुर्जर के साथ हुआ।

- Install Android App -

किसान रामानंद ने खेत मे बोई चने की फसल में इल्ली लगने पर 10 जनवरी को मनोज पिता भंवर सिंह गुर्जर निवासी दुलबा से कीटनाशक खरीदी थी । किसान रामानन्द ने अपने यहाँ मजदूरी करने वाले मज़दूर महेंद्र नाथ के साथ मिलकर अपनी 7 एकड़ की चने की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर दिया । दो दिन बाद 12 जनवरी को जब खेत पर फसल देखने पहुंचा तो पूरी फसल जल चुकी थी । इसकी शिकायत फरियादी ने मनोज से की । साथ ही मनोज तथा अपने खेत से लगे अन्य मेड पड़ोसी किसानों को भी फसल दिखाई । इस पर मनोज ने रामानन्द से कहा कि गलत कीटनाशक दे दी है । में तुम्हारी फसल की भरपाई कर दूंगा, लेकिन बाद में वह अपने कथन से मुकर गया । मनोज के साथ उसके भाई पदम एवम पिता भंवर सिंह गुर्जर ने फरयादी किसान के घर पहुंच कर जान से मार देने की धमकी देते हुए गाली गलोच की । नेमावर पुलिस ने जांच के बाद कीटनाशक विक्रेता मनोज गुर्जर , भंवर सिंह ,व पदम सिंह भंवर सिंह गुर्जर के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर लिया ।

नेमावर से सुनील जैन की रिपोर्ट