ब्रेकिंग
अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री... Big Breking News: बुजुर्ग महिला को रखा 2 महीने डिजिटल अरेस्ट ठगे 20 करोड़ हरदा विधायक ने विधानसभा में जिले के मुद्दे मांगे उठाई। साथ ही कर्ज पर कर्ज लेने वाली मोहन राज सरकार ...

नगरपरिषद रहटगांव में शामिल नहीं होना चाहती दो ग्राम पंचायत, जिला कलेक्टर को सौप चुके ज्ञापन

हरदा रहटगांव : नगर परिषद रहटगांव बनने जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा जाहिर सूचना के माध्यम से दावा आपत्ति के लिए बीते दिनो सूचना चस्पा कर अखबारों में प्रकाशित किया गया था। उसके बाद ग्राम पंचायत दूध कच्छ कला और ग्राम कासरनी के ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगो ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। ये लोग नगर परिषद में शामिल नहीं होना चाहते। उनका कहना है। की जो गांव रहटगांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर है उनको छोड़कर 5 से 6 किलोमीटर दूर हमारी ग्राम पंचायत को जोड़ा जा रहा है। इन लोगो का यह भी कहना है की हम ग्राम पंचायत के कार्यों से ही संतुष्ट है। नही जुड़ना चाहते।

बीते कल ग्राम पंचायत दूधकच्छकलाँ के ग्रामवासियों द्वारा एकत्रित होकर हरदा कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा को नगर परिषद रहटगांव मे ग्राम पंचायत को शामिल न किए जाने के संबंध मे ज्ञापन सौंपकर आपत्ति दर्ज कराई । इसके एक दिन पूर्व कासरनी के भी ग्रामीणों ने लिखित शिकायत आवेदन दिया था।

ग्रामवासी दुधकच्छ कलॉ के ग्रामीणों का कहना है की ग्राम पंचायत ने पूर्व मे अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष पत्र क्रमांक 2868 दिनांक 01/09/2023 ग्राम पंचायत दूधकच्छकलाँ के द्वारा नगर परिषद रहटगांव मे शामिल किए जाने को लेकर असहमती दर्ज कारवाई थी। जिसके बाद भी हमारे ग्राम पंचायत दुधकच्छ को नगर परिषद रहटगांव में शामिल किया जा रहा है।

- Install Android App -

समस्त ग्रामवासियों ने दिनांक 11.09.2023 को ग्राम सभा रखी गई जिसमे ग्राम के लोगो के द्वारा नगर परिषद रहटगाँव में शामिल न होने को लेकर एक राय होते हुए ग्रामसभा मे प्रस्ताव पारित करते हुए ग्राम पंचायत दूधकच्छकलाँ यथावत रखने का प्रस्ताव पारित किया।

ग्रामवासियों ने कहा कि ग्राम दूधकच्छकलाँ से रहटगाँव की दूरी लगभग 7 कि.मी. है। जबकि रहटगांव के आस पास ऐसे अन्य कई ग्राम हैं जो 3-4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं परंतु उन ग्रामों को न जोड़ते हुए ग्राम दूधकच्छकलाँ को जोड़ा जाना हम समस्त ग्रामवासियों के लिए परेशानी बन जाएगी हम समस्त ग्रामवासी हमारी ग्रामपंचायत के कार्यों से पूर्ण संतुष्ट हैं हमारे समस्त ग्रामवासियों के कार्य ग्रामपंचायत मे हो जाते हैं जो नगर परिषद जुडने रहटगांव जाना पड़ेगा। ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से उनके ग्राम पंचायत दूधकच्छकलाँ को रहटगांव नगर परिषद मे न जोड़े जाने की मांग की हैं।

ग्राम कालपी व ग्राम खमगांव रहटगांव से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर हैं जिन्हे नगर परिषद रहटगांव नहीं जोड़ा जा रहा हैं

ग्रामवासियों द्वारा प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आने वाले चुनावों मे चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया का बहिष्कार करेंगे । ज्ञापन के दौरान राजेन्द्र, संदीप, राहुल, सत्यनारायण, गणेश, तुलसीराम ,रामदयाल, अमरदास, ग्यारासराम, मोहनपान, अनुगृह प्रताप सिंह तोमर, मोहन सिंह निकुम, सुधीर सिंह , राजू सिंह, रोहन सिंह , नयन निकुम , तेजपाल सिंह, जयदीप सिंह , हरिओम सुनील भलावी, शंकर कहार, भीमसिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे ।