मकडाई समाचार हरदा। : BCCI Tournament c.k.nayudu trophy में हरदा जिले क्रिकेट एसोसिएशन के तेज गेंदबाज अमरजीत सिंह (बंटी) का चयन 20 खिलाड़ियों की टीम में हुआ है नर्मदापुरम संभाग से 4 खिलाड़ी चयनित हुए है जिसमे राहुल चंद्रोल, यश दुबे, रितिक दिवान, अमरजीत सिंह के चयन पर मध्यप्रदेश जूनियर टीम सलेक्शन कमेटी मेम्बर अनुराग मिश्रा, संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कपिल फौजदार, सचिव प्रदीप तोमर, हरदा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल(रिक्की सेठ) सचिव हेमंत गोस्वामी,बसंत पाराशर, योगेश बैरागी, राधिका जोशी, देवेंद्र श्रीवास, राजेश तिवारी, राकेश यादव, अरुण गुर्जर, कीर्ति पाटनी,माधव हर्णे, अनिल दीक्षित, मनोहर बिल्थरे,सुनील कलोशिया, महमूद कुरैशी, संभाग एवं जिला क्रिकेट संघ के समस्त साथियों द्वारा बधाई देकर चयनित खिलाड़ीयो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ब्रेकिंग