नर्मदा पुरम हरदा मुख्य मार्ग बस स्टैंड पर स्कूली छात्रा का मोबाइल छीन कर बदमाश भागा, पुलिस तलाश में जुटी
के के यदुवंशी
सिवनी मालवा। नर्मदा पुरम हरदा मुख्य मार्ग बस स्टैंड से एक अज्ञात बदमाश ने एक छात्रा का मोबाइल हाथ में रखा छीन कर ले भागा जिससे बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया घटना सोमवार शाम की है जैसे ही बदमाश ने हाथ में रखा मोबाइल छात्रा से छुड़ाकर भागा । वह चिल्लाने लगी जिससे आसपास लोग जमा हो गए छात्रा से पूछने पर पता चला कि किसी अज्ञात बदमाश ने मोबाइल छीन कर ले भागा लड़की ने अज्ञात अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई ड्यूटी पर मौजूद उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय ने बताया कि रिपोर्ट के बाद पुलिसकर्मी के द्वारा आसपास के कैमरे खंगाल रहे हैं तीन आरोपी केमरे में देखे गए हैं आसपास थानों में सूचना दे दी गई है बदमाशों की तलाश की जा रही है थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि बदमाशों को बक्सा नहीं जाएगा पुलिस टीम बनाकर तलाश की जा रही है।