Business Idea : मौजूदा समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा कमाई करने की सोच रहा है। इसके लिए नौकरी के साथ में कुछ न कुछ बिजनेस आइडिया भी सर्च कर रहे हैं। अगर आप अपनी कमाई को दोगुना करने के लिए बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो फिर ऑल पर्पज क्रीम बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की मांग भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। गांवों से लेकर शहरों तक में इस क्रीम की मांग में इजाफा हुआ है। दरअसल हम बात कर रहे हैं पर्पज क्रीम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना से पैसा ले सकते हैं।
Business Idea
इस समय काफी ऐसे लोग हैं जो कि अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हो रहे हैं। इसलिए इस क्रीम की मांग में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। हर कोई फिट दिखना चाहता हैं। इसलिए इस क्रीम की खरीदारी काफी हो रही है।
ऑल पर्पज क्रीम की फैक्ट्री कैसे लगाए
बता दें खादी और ग्रामोद्योग आयुग ने ऑल पर्पज क्रीम मैन्युफक्चरिंग यूनिट पर एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि ऑल पर्पज क्रीम का बिजनेस शुरु करने के लिए कुल 14.95 लाख रुपये की आवश्यकता होती है। लेकिन इसको शुरु करने के लिए आपको केवल 1.52 लाख रुपये खर्च करने होंगे। बाकी के पैसे आप लोन के द्वारा उठा सकते हैं। इसमें आपको 4.44 लाख रुपये तक का टर्म लोन मिल जाएगा। वर्किंग कैपिटल के 9 लाख रुपये का भी लोन उठा सकते हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, इस यूनिट को लगाने के लिए 400 वर्ग मीटर की जमीन होनी चाहिए। आप चाहें तो किराएं से भई लोन ले सकते हैं। प्लांट और मशीनरी पर 3.43 लाख रुपये, फर्नीचर और फिक्सर्स पर लाख रुपये ऑपरेटिव एक्सपेंस के लिए 50,000 रुपये, वर्किंग कैपिटल के लिए 10.25 लाख रुपये का खर्च आएगा।
ऑल पर्पज क्रीम से कितनी होगी कमाई
अगर आप पूरी क्षमता के साथ में काम को शुरु करते हैं तो पहले साल भी सभी खर्च कमहोकर 6 लाख रुपये तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा। आपकी कमाई भी में इजाफा होगा। रिपोर्ट के अनुसार, 5वें साल में आपका लाभ 9 लाख रुपये के पार हो जाएगा।
ऑल पर्पज क्रीम क्या है?
ये एक तरह की सफेद चिपचिपाती क्रीम है। इसका इस्तेमाल करके शरीर की स्किन को सूखपन और नमी से बचाने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल सभी मौसमों में किया जाता है। ब्यूटी पार्लरों की लगातार बढ़ रही संख्या से इसका मार्केट दिनों दिन बढ़ रहा है। वहीं मेट्रो शहरों से लेकर छोटे शहरों में हर जगह पर इसकी मांग भी बढ़ रही है। कोई भी शख्स इस बिजनेस को छोटे-मोटे और बड़ें स्तर में शुरु कर तगड़ी कमाई कर सकता है।