मकड़ाई समाचार शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के परीच्छा में एक कलयुगी मां ने मानवता को शर्मसार करते हुए एक दिन की बच्ची को मरने के लिए सड़क किनारे फेंक दिया। सड़क किनारे मिली एक दिन की नवजात बच्ची को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार परीच्छा गांव में रविवार की सुबह सड़क से गुजर रहे राहगीरों बच्चे की रोने की आवाज सुनाई देने पर कुछ लोगों ने सड़क किनारे गड्डे में जाकर देखा तो नवजात बच्ची उसमें मिली।
इसकी सूचना पोहरी थाना पुलिस को दी गई। जिस पर पोहरी थाना प्रभारी पूनम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को इलाज के लिए पोहरी के सरकारी अस्पताल लेकर आईं। यहां इलाज के बाद बच्ची को शिवपुरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। इलाज के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं पोहरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।