ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

नुपूर शर्मा का सिर कलम करते दिखाया Video, अब कश्मीरी Youtuber फैजल वाणी ने मांगी माफी

Kashmiri Youtuber Faisal Wani : पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में नुपूर शर्मा को भी लगातार धमकियां मिल रही है। इस मामले में अब कश्मीर घाटी के Youtuber फैजल वाणी ने नुपूर शर्मा का सिर कलम करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद Youtuber फैजल वाणी ने वीडियो हटा लिया है और माफी भी मांग ली है। फैजल वाणी का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया था। यह वीडियो इतना घिनौना है कि इसको दिखाया भी नहीं जा सकता है।

फैजल वाणी पर पुलिस ने कसा शिकंजा

वीडियो में फैजल वाणी ने नुपूर शर्मा का सिर कलम करते हुए वीडियो अपलोड किया था। इसके बाद फैजल वाणी पुलिस के रडार पर आ गए। पुलिस कार्रवाई के बाद डरे Youtuber फैजल वाणी ने तत्काल माफी मांग ली। फैसल ने अपनी सफाई में कहा कि गलती से उसने वीडियो बना लिया और इसमें नूपुर शर्मा के सिर को तलवार से काटते हुए दिखा।

- Install Android App -

जानिए कौन है फैजल वानी

आपको बता दें कि फैसल वानी यूट्यूब पर डीप पेन फिटनेस नाम से एक Youtube चैनल चलाते हैं। चैनल के इंफो में बताया गया है कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर ज्ञान, मनोरंजन, फिटनेस और अन्य संदेशों के बारे में वीडियो देते हैं। फैसल वानी ने इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत जून 2020 में की थी। इसके अलावा फैजल वाणी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव है और उनके हजारों फॉलोअर्स हैं। नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का वीडियो वायरल होने के बाद फैजल मुसीबत में आ गए तो उन्होंने वीडियो को तत्काल हटा लिया है।

आपको बता दें कि एक न्यूज चैनल पर भाजपा प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने पैगंबर और उनकी पत्नी बीबी आयशा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कट्टरपंथियों की ओर से लगातार नूपुर शर्मा को जान से मारने और दुष्कर्म करने की धमकी दी जा रही है। हालांकि नूपुर शर्मा को विवादित बयान के लिए भाजपा ने सस्पेंड कर दिया था और दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।