ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्‍त की टीम ने पकड़ा

जमीन की नपाई के लिए क्षेत्रीय पटवारी द्वारा रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार दमोह। जिले की हटा तहसील अंतर्गत ग्राम गैसाबाद में जमीन की नपाई के लिए क्षेत्रीय पटवारी द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त पुलिस द्वारा बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

- Install Android App -

जमीन की नपाई के लिए टरका रहा था : लोकायुक्त पुलिस के अनुसार दमोह जिले कि हटा तहसील अंतर्गत ग्राम गैसाबाद तहसील हटा जिला दमोह निवासी रिंकू जैन 41 वर्ष द्वारा उसके प्लाट की नपाई की जाना थी। जिसके लिए लगातार ही आवेदक द्वारा पटवारी एवं तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था। उसके द्वारा नियमानुसार लोक सेवा केंद्र हटा के माध्यम से आवेदन देने के उपरांत भी उसकी जमीन की नपाई नहीं की जा रही थी। जमीन की नपाई के नाम पर पटवारी द्वारा 10 हजार रुपये की राशि की मांग की जा रही थी। जिस पर आवेदक द्वारा राशि देने के लिए तैयार होने पर पटवारी ने जमीन की नाप हेतु अपनी सहमति व्यक्त कर दी। इसी की शिकायत आवेदन रिंकू जैन द्वारा लोकायुक्त सागर में किए जाने के उपरांत लोकायुक्त की टीम ने पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के मार्ग निर्देशन में बुधवार को अंग्रेजी शराब दुकान गैसाबाद के समीप आवेदक रिंकू जैन से पटवारी देवेंद्र पटेल पटवारी हल्का 39 तहसील हटा जिला दमोह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस संपूर्ण कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेडे, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, विपुथ्था एवं अन्य टीम का स्टाफ उपस्थित रहा।

कई मामले आ चुके सामने : उल्लेखनीय है कि दमोह जिले में लगातार ही रिश्वत लेने के मामले सामने आ रहे हैं। इसमें जबेरा विधानसभा क्षेत्र में एक माह के अंदर लोकायुक्त सागर द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के 4 मामले शामिल हैं। इसके पूर्व तेंदूखेड़ा में धान खरीदी केंद्र पर रिश्वत लेते हुए एवं बनवार उप तहसील के बाबू विनोद दुबे जबेरा में डा. प्रोमी कोष्‍टा को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया था। वर्तमान में दमोह जिले में लोकायुक्त द्वारा जिस प्रकार की कार्रवाई की जा रही हैं उससे यह अवश्य ही प्रतीत होता है कि दमोह जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।