ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य

पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्‍त की टीम ने पकड़ा

जमीन की नपाई के लिए क्षेत्रीय पटवारी द्वारा रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार दमोह। जिले की हटा तहसील अंतर्गत ग्राम गैसाबाद में जमीन की नपाई के लिए क्षेत्रीय पटवारी द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त पुलिस द्वारा बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

- Install Android App -

जमीन की नपाई के लिए टरका रहा था : लोकायुक्त पुलिस के अनुसार दमोह जिले कि हटा तहसील अंतर्गत ग्राम गैसाबाद तहसील हटा जिला दमोह निवासी रिंकू जैन 41 वर्ष द्वारा उसके प्लाट की नपाई की जाना थी। जिसके लिए लगातार ही आवेदक द्वारा पटवारी एवं तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था। उसके द्वारा नियमानुसार लोक सेवा केंद्र हटा के माध्यम से आवेदन देने के उपरांत भी उसकी जमीन की नपाई नहीं की जा रही थी। जमीन की नपाई के नाम पर पटवारी द्वारा 10 हजार रुपये की राशि की मांग की जा रही थी। जिस पर आवेदक द्वारा राशि देने के लिए तैयार होने पर पटवारी ने जमीन की नाप हेतु अपनी सहमति व्यक्त कर दी। इसी की शिकायत आवेदन रिंकू जैन द्वारा लोकायुक्त सागर में किए जाने के उपरांत लोकायुक्त की टीम ने पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के मार्ग निर्देशन में बुधवार को अंग्रेजी शराब दुकान गैसाबाद के समीप आवेदक रिंकू जैन से पटवारी देवेंद्र पटेल पटवारी हल्का 39 तहसील हटा जिला दमोह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस संपूर्ण कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेडे, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, विपुथ्था एवं अन्य टीम का स्टाफ उपस्थित रहा।

कई मामले आ चुके सामने : उल्लेखनीय है कि दमोह जिले में लगातार ही रिश्वत लेने के मामले सामने आ रहे हैं। इसमें जबेरा विधानसभा क्षेत्र में एक माह के अंदर लोकायुक्त सागर द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के 4 मामले शामिल हैं। इसके पूर्व तेंदूखेड़ा में धान खरीदी केंद्र पर रिश्वत लेते हुए एवं बनवार उप तहसील के बाबू विनोद दुबे जबेरा में डा. प्रोमी कोष्‍टा को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया था। वर्तमान में दमोह जिले में लोकायुक्त द्वारा जिस प्रकार की कार्रवाई की जा रही हैं उससे यह अवश्य ही प्रतीत होता है कि दमोह जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।