मकड़ाई समाचार शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ईंटाभट्ठा में रहने वाली एक युवती ने पटवारी से पीड़ित होने के उस समय खुद को जला लिया था जब पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं लिखी। थाना परिसर में ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया था। यह घटना 3 सितंबर की है। गंभीर हालत में युवती का उपचार जबलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था,जिसकी नौ सितंबर को मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार युवती रामपुर हल्का पटवारी ब्रजबहादुर कवर से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन पटवारी शादी करने मना कर रहा था। शादी का प्रलोभन देकर पटवारी ने युवती को अपने प्रेमप्रसंग में फंसाया और संबंध बनाए। अब युवती उसी के साथ अपना जीवन बिताना चाहती थी तो वह किनारा ले रहा था। इस मामले की तीन महीने से युवती अमलाई थाने में शिकायत कर रही थी और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत किया, लेकिन जब अपराध दर्ज नहीं हुआ तो उसने आत्मघाती कदम उठाते खुद को आग के हवाले कर दिया। जिंदा जलती युवती को देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। किसी तरह आग बुझाकर युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। यहां प्रारंभिक उपचार देने के बाद जबलपुर भेज दिया गया था, लेकिन जान नहीं बच पाई। सत्तर प्रतिशत से अधिक युवती जल चुकी थी। पीड़ित युवती ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के मामले की शिकायत करने कई बार अमलाई थाने गई, लेकिन अमलाई पुलिस कार्रवाई ना कर मामले को इधर-उधर करने में लगी रही। कई बार युवती ने थाना प्रभारी को भी इससे अवगत कराया, लेकिन उन्होंने भी मामले को गंभीरता से नही लिया और मामला मौत तक पहुंच गया। घटना के बाद पुलिस ने पटवारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। अब उसके ऊपर अपराध की धारा बढ़ जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने थाना प्रभारी समीर वारसी और महिला उप निरीक्षक सावित्री सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।