ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

पटवारी से पीड़ित होकर खुद को जिंदा जलाने वाली युवती की जबलपुर में मौत

मकड़ाई समाचार शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ईंटाभट्ठा में रहने वाली एक युवती ने पटवारी से पीड़ित होने के उस समय खुद को जला लिया था जब पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं लिखी। थाना परिसर में ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया था। यह घटना 3 सितंबर की है। गंभीर हालत में युवती का उपचार जबलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था,जिसकी नौ सितंबर को मौत हो गई है।

- Install Android App -

पुलिस के अनुसार युवती रामपुर हल्का पटवारी ब्रजबहादुर कवर से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन पटवारी शादी करने मना कर रहा था। शादी का प्रलोभन देकर पटवारी ने युवती को अपने प्रेमप्रसंग में फंसाया और संबंध बनाए। अब युवती उसी के साथ अपना जीवन बिताना चाहती थी तो वह किनारा ले रहा था। इस मामले की तीन महीने से युवती अमलाई थाने में शिकायत कर रही थी और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत किया, लेकिन जब अपराध दर्ज नहीं हुआ तो उसने आत्मघाती कदम उठाते खुद को आग के हवाले कर दिया। जिंदा जलती युवती को देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। किसी तरह आग बुझाकर युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। यहां प्रारंभिक उपचार देने के बाद जबलपुर भेज दिया गया था, लेकिन जान नहीं बच पाई। सत्तर प्रतिशत से अधिक युवती जल चुकी थी। पीड़ित युवती ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के मामले की शिकायत करने कई बार अमलाई थाने गई, लेकिन अमलाई पुलिस कार्रवाई ना कर मामले को इधर-उधर करने में लगी रही। कई बार युवती ने थाना प्रभारी को भी इससे अवगत कराया, लेकिन उन्होंने भी मामले को गंभीरता से नही लिया और मामला मौत तक पहुंच गया। घटना के बाद पुलिस ने पटवारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। अब उसके ऊपर अपराध की धारा बढ़ जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने थाना प्रभारी समीर वारसी और महिला उप निरीक्षक सावित्री सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।