साधु-संत भी अब फिल्म पठान के विरोध में आ गए हैं और वे फिल्म को प्रदेश में प्रदर्शित नहीं होने देंगे। संत समाज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा से मांग करते हुए कहा कि इस फिल्म को प्रदेश के किसी भी सिनेमा घर में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाए।

महंत ने कहा कि यदि इस तरह से भगवा रंग को अपमानित किया जाएगा तो साधु-संत सड़कों पर आकर इसका जवाब देंगे। हम फिल्म के निर्माता, निर्देशक सहित अभिनेता व अभिनेत्री को चेतावनी देना चाहते हैं कि सनातन धर्म को जो अपमानित करने का प्रयास करेगा, उसको साधु-संत एवं सनातन धर्म कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। सनातन धर्म के सभी लोगों से फिल्म पठान का बहिष्कार करने का आग्रह है।