पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति वहीं बैठा रहा
मकड़ाई समाचार मुरैना। चरित्र संदेह में पति ने पत्नी को दर्दनाक मौत दी। मामला मुरैना जिले के रायछौला थाना क्षेत्र के जारह गांव की है। यहां पति ने पहले तो पत्नी की लाठी डंडो से पिटाई की। इसके बाद चेहरे पर पत्थर पटक-पटक उसकी हत्या कर दी। हत्या से पहले महिला थाने से शिकायत करके ही लौटी थी। इससे गुस्से में तिलमिलाए पति ने पहले तो अपनी पत्नी को लठ से पीटा फिर सिर को पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या कर दी। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग और चरित्रशंका में हुई हत्या मान रही है।
जानकारी के मुताबिक जारह गांव में बंटी जाटव पत्नी रजनी जाटव (30) के साथ रहता था। बंटी जाटव अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। उसे संदेह था कि उसकी पत्नी गांव के ही किसी युवक से चोरी-छिपे मिलती है। इसे लेकर दोनों में कई महीने से अनबन चल रही थी।
शनिवार को घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसमें बंटी ने पहले तो लाठी से रजनी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद पत्थर उठाकर उसके सिर पर कई बार पटक दिया। इससे मौके पर ही रजनी ने दम तोड़ दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति वहीं बैठा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
जांच के पूरी स्थिति स्पष्ट होगीः पुलिस
सरायछोला थाना प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पति ने पहले डंडों से महिला को पीटा फिर उसके सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। यह मामला प्रेम प्रसंग और चरित्र शंका का है। फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी पति को पकड़ लिया है। जांच में पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।